कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर महानगर के गोविन्द नगर इलाके में बेटे के जन्मदिन पर अधिवक्ता गुब्बारे लेकर आए.गुब्बारों पर अंग्रेजी में ‘आई लव पाकिस्तान’ व अरबी भाषा में ‘मैं पाकिस्तान से प्यार करता हूं’ लिखा देख बवाल खड़ा हो गया. अधिवक्ता की शिकायत पर पुलिस ने प्रोविजन स्टोर के साथ एक थोक दुकानदार पर मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार करते हुए जांच के लिए दोनों को लेकर दिल्ली रवाना हो गए. किदवई नगर साइड नंबर वन निवासी हिन्दू समन्वय समिति युवा वाहिनी के विधिक सलाहाकार अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह के बच्चे का बुधवार को जन्मदिन था. उन्होंने गोविंदनगर स्थित सीमा प्रोविजन स्टोर से तीन पैकेट गुब्बारे खरीदे थे. घर पहुंचकर जब गुब्बारे फुलाए गए तो उस पर पाकिस्तान के साथ बीच में ‘आई लव पाकिस्तान’ भी लिखा था.
वहीं इस मामले में एसपी साउथ अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि कुछ लोगों ने बर्थडे का बैलून खरीदा था. उसे जब फुलाया गया तो उसमें उर्दू और अंग्रेजी में आई लव पाकिस्तान लिखा था. इस मामले को लेकर रिपार्ट दर्ज कर ली गई है. जहां से यह गुब्बारा आया था, उनसे भी पूछताछ की जा रही है. इसके बाद हमारी टीम वहां गई, जहां से वो यह बैलून लेकर आए थे. हर एक पैकेट में 1-2 बैलून थे. जिसमें इस तरह की बातें लिखी हुई थी.
वर्मा ने कहा कि हिरासत में लिये गये दोनों आरोप गोविंद नगर के रहने वाले हैं. दोनों ने पूछताछ में बताया कि दिल्ली के सदर बाजार के ‘गुब्बारे वाली गली’ से गुब्बारा खरीदा था. उसकी निशानदेही पर पुलिस टीम दिल्ली भेजा गया है. कानपुर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ‘आई लव पाकिस्तान’ लिखा गुब्बारा मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें.