बेंगलुरुः देश में ढोंगी बाबाओं की हरकतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. अब कर्नाटक के एक मठ में स्वयंभू स्वामी का कथित तौर पर एक एक्ट्रेस के साथ शारीरिक संबंध बनाते हुए वीडियो वायरल हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार, घटना बेंगलुरु के येलहांका स्थित मठ की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी बाबा का नाम दयानंद उर्फ नंजेश्वर स्वामी जी है. आरोपी नंजेश्वर स्वामी पर्वतराज शिवाचार्य स्वामी का बेटा बताया जा रहा है. पर्वतराज शिवाचार्य कर्नाटक के मदेवनपुरा मठ के अध्यक्ष हैं. नंजेश्वर स्वामी का अश्लील वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया. वीडियो में नंजेश्वर एक महिला के साथ कमरे में बैठा फोन पर बात कर रहा है. फोन रखने के बाद वह महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाता है. स्वामी की यह हरकत वहां छिपे कैमरे में रिकॉर्ड हो रही थी. किसी ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस ने आरोपी स्वामी को गिरफ्तार कर लिया है.
कन्नड़ न्यूज चैनल टीवी 9 के मुताबिक, वीडियो में आरोपी स्वामी के साथ नजर आने वाली महिला एक एक्ट्रेस बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि दयानंद इससे पहले भी कई महिलाओं के साथ ऐसी हरकतें कर चुका है. साल 2011 में वह मठ का महंत बनना चाहता था. लेकिन उसकी गलत हरकतों के चलते मठ के भक्तों ने उसका विरोध किया और उसका यह मंसूबा पूरा न हो सका. विरोध के बाद दयानंद ने अपना नाम बदलकर नंजेश्वर स्वामी जी रख लिया था.
नंजेश्वर पर यह भी आरोप लगाया जाता है कि वह मठ के लिए दी गई जमीन का गलत इस्तेमाल करता है. नंजेश्वर का अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद लोगों का कहना है कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब नंजेश्वर का वीडियो वायरल हुआ हो. इससे पहले भी उसके कई महिलाओं से संबंधों की खबरें आती रही हैं. बताते चलें कि देश में हाल ही में कई स्वयंभू बाबा महिलाओं का उत्पीड़न, उनका शोषण करने के आरोप में पकड़े जा चुके हैं. फिलहाल बेंगलुरु पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.