Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • छठ पूजा 2017: तेजस्वी यादव ने शेयर की छठ पूजा का प्रसाद बनाते हुए राबड़ी देवी की फोटो

छठ पूजा 2017: तेजस्वी यादव ने शेयर की छठ पूजा का प्रसाद बनाते हुए राबड़ी देवी की फोटो

छठ के मौके पर खास तौर पर बिहार की रौनक अलग ही देखने को मिलती है. इस विशेष मौके पर आम लोग से लेकर राजनेता तक छठ मैया की पूजा में जुटे हुए हैं. इस मौके पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के घर भी छठ धूमधाम से मनाई जाती है.

Advertisement
  • October 26, 2017 4:00 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
पटना. छठ के मौके पर खास तौर पर बिहार की रौनक अलग ही देखने को मिलती है. इस विशेष मौके पर आम लोग से लेकर राजनेता तक छठ मैया की पूजा में जुटे हुए हैं. इस मौके पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के घर भी छठ धूमधाम से मनाई जाती है. इस साल भी लालू यादव स्पष्ट कर चुके हैं कि इस बार राबड़ी देवी छठ पूजा में हिस्सा लेंगी. हालांकि पिछले साल सेहत ठीक न होने की वजह से राबड़ी देवी ने छठ नहीं कर पाई थी. लेकिन इस बार छठ पूजा की तैयारियां पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने पूरी कर ली है.
 
छठ पूजा का उत्सव 4 दिन तक चलता है. पहले दिन नहाय खाय, दूसरे दिन खरना तीसरे दिन छठ का पहला अर्घ्य और चौथे दिन भोर का अर्घ्य देकर ये पूजा संपन्न होती है. इस पूजा की मान्यता इतनी है कि छोटे से छोटा और बड़े से बड़ा व्यक्ति छठ पूजा में शामिल होता है. छठ पूजा पर हर बार की तरह लालू यादव की घर में इस त्योहार की तैयारियां जोरों से चल रही हैं. इस मौके पर राबड़ी देवी की प्रसाद बनाते हुए उनके बेटे तेजस्वी यादव ने फोटो शेयर की. इससे पहले तेजस्वी यादव ने 24 अक्टूबर को ट्वीटर पर लिख कर ये जानकारी दी कि इस बार उनकी मां छठ पूजा करेंगी. उन्होंने लिखा कि तबीयत ठीक नहीं होने के बावजूद राज्य में सुख-शांति-समृद्धि और विकास के लिए मेरी माँ श्रीमती राबड़ी देवी जी छठ पूजा कर रही है. सभी लोग मिलकर छठ की तैयारियों में लगे है.
गौरतलब है कि इससे पहले तेजस्वी यादव और सुशील के बीच छठ को लेकर गहमागहमी हो गई थी. तब सुशील मोदी पर पलटवार करते हुए तेजस्वी ट्वीटर पर भड़क उठे थे. और उन्होंने लिखा कि, सुनो, मर्द हों और धर्मी भी हो तो चुनौती स्वीकार करों. गंगा माता में एक तरफ़ मेरी माँ व्रती रखकर छठ पूजा करेगी और उनके बग़ल में आपकी धर्मपत्नी “जेसी जॉर्ज”. देखते है कौन कितना लंबे समय तक और कितनी कठिन पूजा कर सकतीं है? औक़ात पता चल जाएगी?.
 
 

Tags

Advertisement