Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • जेपी ग्रुप को सुप्रीम कोर्ट से राहत, 5 नवंबर तक 2000 करोड़ रुपये जमा कराने का दिया आदेश

जेपी ग्रुप को सुप्रीम कोर्ट से राहत, 5 नवंबर तक 2000 करोड़ रुपये जमा कराने का दिया आदेश

जेपी ग्रुप को सुप्रीम कोर्ट से राहत की खबर है. सुप्रीम कोर्ट ने आज जेपी ग्रुप को पैसा जमा करने के लिए समय सीमा को बढ़ाते हुए 5 नवंबर तक 2000 करोड़ रुपये जमा कराने का आदेश दिया है. इससे पहले कोर्ट ने 27 अक्टूबर तक पैसे जमा कराने को कहा था. वहीं सोमवार को मामले की सुनवाई के दौरान जेपी ग्रुप की तरफ से कोर्ट में कहा गया था कि अगर कोर्ट उन्हें संपत्ति बेचने की अनुमति देते है तो उन्हें 2500 करोड़ रुपए मिल जाएंगे

Advertisement
  • October 25, 2017 3:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: जेपी ग्रुप को सुप्रीम कोर्ट से राहत की खबर है. सुप्रीम कोर्ट ने आज जेपी ग्रुप को पैसा जमा करने के लिए समय सीमा को बढ़ाते हुए 5 नवंबर तक 2000 करोड़ रुपये जमा कराने का आदेश दिया है. इससे पहले कोर्ट ने 27 अक्टूबर तक पैसे जमा कराने को कहा था. वहीं सोमवार को मामले की सुनवाई के दौरान जेपी ग्रुप की तरफ से कोर्ट में कहा गया था कि अगर कोर्ट उन्हें संपत्ति बेचने की अनुमति देते है तो उन्हें 2500 करोड़ रुपए मिल जाएंगे. जेपी ग्रुप ने कहा था कि हमारी प्राथमिकता ये है कि हम हमारे खरीदारों को फ्लैट मुहैया कराए. मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि जेपी की अर्जी पर शुक्रवार को सुनवाई करेंगे. IDBI बैंक की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने इसका विरोध करते हुए कहा कि जेपी ग्रुप को शुक्रवार तक 2000 करोड़ रुपए जमा कराने है. ऐसे में मामले की सुनवाई गुरुवार तक की जाए ताकि उनकी अर्जी का निपटारा किया जा सके. कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए 26 अक्टूबर की तारीख तय की है. 
 
इससे पहले जेपी ग्रुप ने सुप्रीम कोर्ट से कहा थआ कि वह यमुना एक्सप्रेस वे के पास की संपत्ति को बेचकर फ्लैट खरीददारों का बकाया चुकाना चाहते हैं. बता दें कि रीब 30 हजार खरीदारों को अभी तक फ्लैट नहीं मिला है. जेपी इंफ्राटेक ने कहा कि वह यमुना एक्सप्रेस-वे की संपत्ति दूसरे डेवलपर को बेचना चाहते हैं, जिसके लिए उन्हें 2500 करोड़ रुपए का ऑफर मिला है. इस प्रोजेक्ट के तहत फ्लैट खरीदने वाले 40 लोगों ने पिछले साल लाए गए ‘दिवालियापन कानून’ को चुनौती दी थी. इस कानून के तहत बैंक डेवलपर की प्रॉपर्टी बेचकर बकाया लोन की पूर्ति कर लेगा लेकिन घर खरीदने वालों के लिए किसी तरह का कोई प्रावधान नहीं किया गया.
 
500 करोड़ रुपए का लोन नहीं चुकाने पर बैंकों से कहा गया था कि जेपी इंफ्राटेक को दिवालिया घोषित किया जाए. अगर कंपनी अपने आपको दिवालिया घोषित करती है तो खरीदारों को उनसे वादा किया गया फ्लैट या निवेश की गई रकम वापस मिलने की संभावना नहीं है. अगस्त महीने में नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल ने जेपी बिल्डर्स को दिवालिया घोषित किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी पर 8 हजार 365 करोड़ रुपये का कर्ज है.
 
 

Tags

Advertisement