हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 : BJP ने किस सीट से किस उम्मीदवार को दिया है टिकट, यहां देखें पूरी लिस्ट
हिमाचल प्रदेश के चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद सभी पार्टियां चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर चुकी है. हिमाचल प्रदेश को कांग्रेस मुक्त करने के इरादे से भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. हिमाचल प्रदेश के 68 विधानसभा सीटों पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अपने 68 उम्मीदवारों की सूची जारी की है.
October 25, 2017 3:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
शिमलाः हिमाचल प्रदेश के चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद सभी पार्टियां चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर चुकी है. हिमाचल प्रदेश को कांग्रेस मुक्त करने के इरादे से भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. हिमाचल प्रदेश के 68 विधानसभा सीटों पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अपने 68 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. बता दें कि इससे पहले 12 अक्टूबर को चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 की तारीख का ऐलान किया था. हिमाचल प्रदेश के चुनावी मैदान में सत्ताधारी कांग्रेस को हराने के लिए बीजेपी के आलाकमान ने विचार-विमर्श करने के बाद अपने प्रत्याशियों का ऐलान किया है. बताया जा रहा है कि इस बैठक में पीएम मोदी से लेकर अमित शाह मौजूद थे. प्रदेश भाजपा और केंद्रीय स्तर की टीम की बातचीत के आधार पर बीजेपी की केंद्रीय इकाई ने इन उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है.
बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट
1- चुराह (SC)- हंसराज
2- भरमौर (ST)- जिया लाल कपूर
3- चंबा – पवन नायर
4- डलहौजी – डीएस ठाकुर
5- भटियात – विक्रम सिंह जरियाल
6- नूरपुर – राकेश पठानिया
7- इंदौरा (SC)- रीता धीमान
8- फतेहपुर- कृपाल परमार
9- ज्वाली- अर्जुन सिंह ठाकुर
10- देहरा- रविंद्र सिंह
11- जसवां-परागपुर- विक्रम सिंह
12- ज्वालामुखी- रमेश धवाला
13- जयसिंहपुर (SC)- रविंद्र धीमान
14- सुल्लाह- विपिन सिंह परमार
15- नगरोटा- अरुण कुमार (कुका)
16- कांगड़ा- संजय चौधरी
17- शाहपुर- श्रीमती सरवीन चौधरी
18- धर्मशाला- किसन कपूर
19- पालमपुर- इंदु गोस्वामी
20- बैजनाथ (SC)- मुलखराम प्रेमी
21- लाहौल एवं स्पीति (ST)- डॉ. रामलाल मार्कण्डेय
22- मनाली- गोविंद सिंह ठाकुर
23- कुल्लू- महेश्वर सिंह
24- बंजर- सुरेंद्र शौरी
25- अन्नी (SC)- किशोरी लाल
26- करसोग (SC)- हीरा लाल
27- सुंदरनगर- राकेश जामवाल
28- नाचन (SC)- विनोद कुमार
29- सेराज- जयराम ठाकुर
30- दरंग- जवाहर ठाकुर
31- जोगेंद्रनगर- गुलाब सिंह ठाकुर
32- धरमपुर- महेंद्र सिंह ठाकुर
33- मंडी- अनिल शर्मा
34- बल्ह (SC)- इंद्र सिंह गांधी
35- सरकाघाट- कर्नल इंद्र सिंह ठाकुर
36- भोरंज (SC)- कमलेश कुमारी
37- सुजानपुर- प्रेम कुमार धूमल
38- हमीरपुर- नरेंद्र ठाकुर
39- बड़सर- बलदेव शर्मा
40- नादौन- विजय अग्निहोत्री
41-चिंतपूर्णी (SC)- बलबीर सिंह चौधरी
42- गगरेट- राजेश ठाकुर
43- हरोली- राम कुमार शर्मा
44- ऊना- सतपाल सिंह सती
45- कुटलेहार- विरेंद्र कुंवर
46- झंडूता (SC)- जेआर कतवाल
47- घुमारविन- राजेंद्र गर्ग
48- बिलासपुर- सुभाष ठाकुर
49- श्री नयना देवी जी- रणधीर शर्मा
50- अर्की- रतन सिंह पाल
51- नालागढ़- कृष्ण लाल ठाकुर
52- दून- सरदार परमजीत सिंह (पम्मी)
53- सोलन (SC)- राजेश कश्यप
54- कसौली (SC)- राजीव सहजल
55- पच्छाड (SC)- सुरेश कुमार कश्यप
56- नाहन- राजीव बिंदल
57 – श्री रेणुका जी (SC)- बलबीर चौहान
58- पोंटा साहिब- सुखराम चौधरी
59- शिलाई- बलदेव सिंह तोमर
60- चोपल- बलबीर सिंह वर्मा
62- कसूम्पटी- विजय ज्योति सेन
63- शिमला – सुरेश भारद्वाज
65- जुब्बल-कोटखाई- नरेंद्र ब्रागटा
66- रामपुर (SC)- प्रेम सिंह द्रेक
67- रोहरू (SC)- शशि बाला
68- किन्नौर (ST)- तेजवंत नेगी
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में कुल 68 विधानसभा सीटें हैं. चुनाव जीतने के लिए राजनीतिक पार्टियां जी जान से जुटी हुई हैं. बीजेपी-कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक दल प्रचार कर रहे हैं. राजनीतिक पार्टियां जनता को लुभाने की हर संभव कोशिश कर रही हैं. बता दें कि इंडिया टुडे ग्रुप और ऐक्सिस माई इंडिया (AXIS MY INDIA) के सर्वे के अनुसार, हिमाचल में बीजेपी को 43-47 सीटें मिलती दिख रही हैं जबकि कांग्रेस सिर्फ 21-25 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है. बुधवार को चुनाव आयोग ने गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी ऐलान कर दिया है. गुजरात में दो चरण में चुनाव होंगे. इसके लिए 9 दिसंबर और 14 दिसंबर की तारीख तय की गई है. हिमाचल में एक ही चरण में 9 नवंबर को मतदान होगा. गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव के नतीजे एक साथ 18 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.