वायुसेना के लड़ाकू विमान लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर टच डाउन के लिए तैयार, ये है प्लान
वायुसेना के लड़ाकू विमान लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर टच डाउन के लिए तैयार, ये है प्लान
भारतीय वायुसेना एक बार फिर लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस हाईवे पर मंगलवार 24 अक्टूबर को फाइटर प्लेन टच डाउन करवाने का कार्यक्रम आयोजित कर रही है. यानी फाइटर प्लेन जमीन को छूकर आसमान में उड़ जाएंगे. इस पूरे कार्यक्रम में शामिल लड़ाकू विमान यूपी के अलग-अलग एयरबेस जैसे बरेली, आगरा, ग्वालियर, गोरखपुर और हिंडन से उड़ान भरेंगे.
October 23, 2017 3:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
लखनऊः भारतीय वायुसेना एक बार फिर लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस हाईवे पर मंगलवार 24 अक्टूबर को फाइटर प्लेन टच डाउन करवाने का कार्यक्रम आयोजित कर रही है. यानी फाइटर प्लेन जमीन को छूकर आसमान में उड़ जाएंगे. इस पूरे कार्यक्रम में शामिल लड़ाकू विमान यूपी के अलग-अलग एयरबेस जैसे बरेली, आगरा, ग्वालियर, गोरखपुर और हिंडन से उड़ान भरेंगे. यह कार्यक्रम मंगलवार सुबह 10 बजे शुरू होगा. इसके लिए लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे को करीब 25 मिनट के लिए ब्लॉक किया जाएगा. बता दें कि जब यह एक्सप्रेस-वे बन रहा था, तब एयरफोर्स की गुजारिश पर 4 किलोमीटर का पैच रनवे की तरह ही तकनीकी तौर पर मजबूत और सॉलिड तैयार किया गया था.
मंगलवार सुबह 10 बजे अमेरिका से स्पेशल ऑपरेशन के लिए लाया गया सी-130 के लैडिंग से इस अभ्यास की शुरुआत होगी. इस परिवहन विमान से ही वायुसेना के गरुड़ कमांडो निकलकर अपना जौहर दिखाएंगे. अभी यह तय नहीं हो पाया है कि कौन सा प्लेन पहले टच डाउन करेगा. फाइनल रिहर्सल और साफ मौसम को देखते हुए ही यह तय किया जाएगा. इस कार्यक्रम में जगुआर, एएन-32 एयरक्राफ्ट, मिराज और सुखोई जैसे विमान टच डाउन करेंगे. गरूड़ कमांडो भी इस कार्यक्रम में स्काईफॉल और कई अन्य करतब करते नजर आएंगे. देश में पहली बार साल 2015 में मथुरा के पास यमुना एक्सप्रेस-वे पर भी वायुसेना के लड़ाकू विमान मिराज 2000 ने टच डाउन किया था. पिछले साल भी वायुसेना के आठ लड़ाकू विमानों ने लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर टच डाउन किया था.
जिन जगहों पर विमानों का टच डाउन कराया गया, वह आम सड़क के साथ-साथ रनवे भी है. इन्हें खासतौर पर रनवे की तरह बनाया गया है कि ये लड़ाकू विमान का दबाव झेल सके. इमरजेंसी के दौरान जरूरत को समझते हुए ही एक्सप्रेस-वे के इन खास हिस्सों का निर्माण रनवे के रूप में किया गया है. पाकिस्तान, जर्मनी, स्वीडन, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और ताइवान जैसे कई देशों में भी ऐसे ही खास रनवे का निर्माण किया गया है. गौरतलब है, वायुसेना के लड़ाकू विमान न केवल टच डाउन करेंगे बल्कि फोर्मेशन में उड़ान भरते हुए हवाई करतब भी दिखाएंगे. कार्यक्रम का समापन भी सी-130 के लैंडिंग से होगा जिस पर सवार होकर गरुड़ कमांडो वापस चले जाएंगे.