महाराष्ट्र: दिवाली से पहले MSRTC के एक लाख कर्मचारी हड़ताल पर, यात्री परेशान
महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) के एक लाख से ज्यादा कर्मचारी सोमवार रात से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. कर्मचारी वेतन में बढ़ोत्तरी की मांग कर रहे हैं.
October 17, 2017 10:07 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबईः महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) के एक लाख से ज्यादा कर्मचारी सोमवार रात से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. कर्मचारी वेतन में बढ़ोत्तरी की मांग कर रहे हैं. एमएसआरटीसी कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से दिवाली पर घर जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एमएसआरटीसी कर्मचारियों के हड़ताल के ऐलान के बाद महाराष्ट्र सरकार ने सर्कुलर जारी कर स्कूली वाहनों सहित निजी वाहनों को यात्रियों को ले जाने की इजाजत दी है.
सरकारी परिवहन निगम ने कर्मचारियों की इस हड़ताल को गैर कानूनी करार दिया है. महाराष्ट्र के एसटी वर्कस यूनियन के अध्यक्ष संदीप शिंदे ने मंगलवार को न्यूज एजेंसी भाषा को बताया कि 7वें वेतन आयोग को लागू करने और वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने तक 25 प्रतिशत की अंतरिम बढ़ोतरी की मांग को लेकर हमारे 1.02 लाख कर्मचारियों ने सोमवार मध्य रात्रि से राज्य परिवहन की बसों का परिचालन बंद कर दिया है. सरकार सिर्फ अंतरिम बढ़ोतरी का केवल एक हिस्सा देने को राजी है जो हमें स्वीकार नहीं है.
शिंदे ने कहा, यात्रियों को हो रही परेशानी के लिए वो यूनियन की ओर से माफी मांगते हैं. अगर हमारी मांगें मान ली जाती हैं तो हम हड़ताल वापस लेने के लिए तैयार हैं. इस मामले में महाराष्ट्र के परिवहन आयुक्त प्रवीण गेदाम ने कहा कि राज्य परिवहन कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने के बाद यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए निजी बसों (स्कूल और कंपनी वाहनों) को यात्रियों को ले जाने की इजाजत दी है. सोमवार को महाराष्ट्र सरकार और बस यूनियन की बैठक बेनतीजा रही. दिवाली का त्योहार नजदीक है लेकिन ऐसे में हड़ताल के चलते आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. महाराष्ट्र पुलिस ने हड़ताल के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं.