नई दिल्ली. बीजेपी के पूर्व नेता जसवंत सिंह को बुधवार को सांस लेने में दिक्कत आने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. मिली जानकारी के अनुसार जसवंत सिंह को दिल्ली के आर्मी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने कहा, “जब से उनके सिर पर गंभीर चोट लगी है, तभी से वे कोमा में हैं.
हाल ही में उनके बुखार और सांस लेने में दिक्कत होने के लक्षण देखे गए, उनके परिवार वाले उन्हें उनकी हालत की समीक्षा के लिए अस्पताल लेकर आए थे. लेकिन उनकी हालत स्थिर है और जल्द उन्हें आईसीयू से बाहर निकाल लिया जाएगा.” गौरतलब है कि सिंह पिछले साल दिसम्बर में भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद से ही उनके घर पर उनकी विशेष देखरेख की जा रही थी, लेकिन तबीयत ज्यादा बिगडने के बाद उन्हें आज फिर यहां सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया. 76 वर्षीय सिंह को पिछले वर्ष आठ अगस्त को भी इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. घर के सदस्यों को उस समय सिंह घर में अचेत अवस्था में मिले थे.
IANS
यॉर्क सिटी के सबवे में एक खौफनाक और दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसका…
स्विगी ने अपनी नौवीं सालाना फूड ट्रेंड रिपोर्ट 'हाउ इंडिया स्विगीड' जारी की है, जिसमें…
2025 नए साल की शुरुआत के लिए कुछ लोग विदेश घूमने का प्लान बनाते हैं…
फिल्म जगत में श्याम बेनेगल के योगदान को देखते उन्हें 1976 में पद्मश्री और 1991…
श्याम बेनेगल भारतीय सिनेमा का एक बड़ा नाम हैं, जिन्हें शायद ही किसी परिचय की…
इन सज्जन से पूछा गया कि आप क्या सपोर्ट चाहते हैं जिससे आपकी जिंदगी बदल…