इलाहाबाद. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव के नतीजे सबके सामने आ गये हैं. छात्रसंघ के इस चुनाव में इस बार समाजवादी पार्टी की छात्र इकाई समाजवादी छात्र सभा का दबदबा रहा और समाजवादी छात्र सभा ने पांच में से चार सीटों को अपने नाम कर विरोधी पार्टियों का चारों खाने चित कर दिया है. हालांकि, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक सीट जीतने में कामयाब रही. समाजवादी छात्रसंघ के अवनीश यादव अध्यक्ष और चंद्रशेखर चौधरी उपाध्यक्ष पद पर जीते हैं.
एबीवीपी के निर्भय कुमार द्विवेदी महामंत्री पद पर जीतने में कामयाब हुए हैं. वहीं, समाजवादी छात्र संघ के भरत सिंह संयुक्त सचिव और अवधेश कुमार पटेल को सांस्कृतिक सचिव चुना गया है. बता दें कि छात्रसंघ चुनाव के परिणामों की घोषणा शनिवार देर रात को हुई .
इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ के चुनाव में समाजवादी पार्टी की छात्र इकाई समाजवादी छात्रसभा के अवनीश यादव ने अध्यक्ष पद पर मृत्युंजय परमार को मात देकर जीत दर्ज की है. मृत्युंजय किसी राजनीतिक दल के छात्र संगठन से नहीं जुड़े हुए हैं. अध्यक्ष पद की एवीबीपी की प्रत्याशी प्रियंका तीसरे स्थान पर रहीं.
बता दें कि इससे पहले शनिवार को हुए इलाहाबाद यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव के लिए वोटिंग हुई. शनिवार को सुबह आठ बजे से वोटिंग शुरू हुई. खबरों की मानें तो इस चुनाव में करीब 45 फसदी मतदान हुए थे. बता दें कि इससे पहले छात्रसंघ चुनाव के मतगणना के दौरान भारी बवाल की खबरें आईं थीं. छात्रों ने मतगणना में धांधली के आरोप लगाए थे.
वीडियो-
वीडियो-