मुंबईः मुंबई में चर्नी रोड स्टेशन पर बने फुटओवर ब्रिज का हिस्सा गिर गया. हादसे में एक बुजुर्ग के घायल होने की खबर है. बुजुर्ग को इलाज के लिए जीटी अस्पताल ले जाया गया है. मौके पर स्थिति काबू में है. कुछ दिनों पहले भी मुंबई के एलफिंस्टन स्टेशन (प्रभादेवी स्टेशन) पर मची भगदड़ में 23 लोगों की मौत हो गई थी. हादसे में 39 लोग घायल हुए थे. दो झूठी और गलत अफवाहों से भगदड़ मची थी. पहली अफवाह थी कि भारी बारिश के बीच शॉर्ट सर्किट हो गया है और दूसरी अफवाह थी कि ब्रिज का कुछ हिस्सा टूटकर नीचे गिर रहा है.
चर्नी रोड स्टेशन पर हुआ हादसा शनिवार देर शाम का है. फुटओवर ब्रिज का हिस्सा गिरने से घायल हुए शख्स का नाम डोंगर सिंह रामचंद्र राव (67) है. मिली जानकारी के अनुसार, डोंगर सिंह ब्रिज पर ऊपर की ओर जा रहे थे. वह ब्रिज की कुछ सीढ़ियों पर चढ़े ही थे कि अचानक ब्रिज का एक हिस्सा गिर पड़ा और डोंगर सिंह उसकी चपेट में आ गए.
गनीमत यह रही कि ब्रिज का निचला हिस्सा ही नीचे गिरा था. इस वजह से डोंगर सिंह को ज्यादा चोट नहीं आई. उन्हें पास के जीटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने उनकी हालत खतरे से बाहर बताई है. आधिकारिक तौर पर अभी इस मामले में किसी का बयान नहीं आया है. दूसरी ओर स्टेशन पर कंस्ट्रक्शन की भी बात कही जा रही है. फिलहाल यह कहा जा सकता है कि एलफिंस्टन स्टेशन पर हुई घटना से विभाग ने अभी तक सबक नहीं लिया है.
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने एलफिंस्टन स्टेशन हादसे की जांच के आदेश दिए थे. साथ ही उन्होंने मुंबई के सभी भीड़-भाड़ वाले फुटओवर ब्रिज को दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए थे. पीयूष गोयल ने कहा था, शहर में जहां कहीं भी पुलों को चौड़ा करने या वैकल्पिक पुल बनाने की जरूरत पड़ेगी, रेलवे प्रशासन प्राथमिकता के आधार पर ऐसा करेगा. इस मामले में शिवसेना ने भी सरकार पर हमला बोलते हुए मंत्रालय और राज्य सरकार पर सदोष मनुष्यवध (नरसंहार) का मामला दर्ज करने की मांग की थी.