पटना यूनिवर्सिटी समारोह में ना बुलाने पर बोले लालू, कौवों की बारात में बगुला कैसे जाता?
पटना यूनिवर्सिटी समारोह में ना बुलाने पर बोले लालू, कौवों की बारात में बगुला कैसे जाता?
पटना यूनिवर्सिटी शताब्दी समारोह में यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र लालू प्रसाद यादव को नहीं बुलाया गया. सवाल उठे कि आखिर क्यों बिहार के गद्दावर नेता की ही इतने बड़े कार्यक्रम में पूछ नहीं हुई.
October 14, 2017 1:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
पटना: पटना यूनिवर्सिटी शताब्दी समारोह में यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र लालू प्रसाद यादव को नहीं बुलाया गया. सवाल उठे कि आखिर क्यों बिहार के गद्दावर नेता की ही इतने बड़े कार्यक्रम में पूछ नहीं हुई. जब इस बाबत लालू प्रसाद यादव से सवाल पूछा गया तो उन्होंने एक कवाहत के जरिए इस सवाल का जवाब दिया. उन्होंने कहा- कौवों की बारात में बगुला कैसे जाता? दरअसल शनिवार को हुए कार्यक्रम में लालू प्रसाद यादव के अलावा बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा और पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा को भी नहीं बुलाया गया. शत्रुघ्न सिन्हा ने इस कार्यक्रम का न्योता ना मिलने पर खेद जताया. शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने बयान में कहा था कि मैने आरजेडी प्रमुख लालू यादव और यशवंत सिन्हा से बात की तो वो भी यूनिवर्सिटी के इस फैसले से हैरान थे.
चर्चा इस बात पर हो रही है कि क्या पीएम मोदी की वजह से इन नेताओं को यूनिवर्सिटी ने न्यौता नहीं भेजा. हालांकि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा है कि निमंत्रण पत्र देर से छपे इसलिए लालू यादव या शत्रुघ्न सिन्हा का नाम नहीं छापा गया. यूनिवर्सिटी ने ये भी कहा कि मेल के जरिए न्यौता भेजा गया था. इस मामले पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा- मैं अपने संस्थान से भावनात्मक रूप से जु़ड़ा हुआ हूं. पटना यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह में आमंत्रित ना किए जाने का मुझे दुख है. उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी के दो और पूर्व छात्र रह चुके लालू प्रसाद यादव और यशवंत सिन्हा को भी कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया है.
गौरतलब है कि शनिवार को पटना यूनिवर्सिटी में हुए समारोह में पीएम मोदी शामिल हुए लेकिन इस कार्यक्रम में ना तो शत्रुघ्न सिन्हा आए और ना ही लालू प्रसाद यादव. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी चीफ मिनिस्टर सुशील कुमार मोदी, एलजेपी अध्यक्ष रामविलास पासवान और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद पीएम के साथ मंच साझा किया.