झारखंड: पूजा कर लौट रहे कांवड़‍ियों का एक्सीडेंट, 13 की मौत

झारखंड के सरायकेला जिले में कांवड़ियों को ले जा रही एक गाड़ी को दूसरी गाड़ी ने टक्‍कर मार दी. शुक्रवार सुबह हुए इस हादसे में पांच महिलाओं सहित 13 कांवड़ियों की मौत हो गई. 11 घायल कांवड़ियों को जमशेदपुर के एमजीएम अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से तीन की हालत गंभीर है। हादसे पर सीएम रघुवर दास ने दुख जताते हुए घायलों के बेहतर ट्रीटमेंट के ऑर्डर दिए हैं.

Advertisement
झारखंड: पूजा कर लौट रहे कांवड़‍ियों का एक्सीडेंट, 13 की मौत

Admin

  • August 14, 2015 7:00 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

रांची. झारखंड के सरायकेला जिले में कांवड़ियों को ले जा रही एक गाड़ी को दूसरी गाड़ी ने टक्‍कर मार दी. शुक्रवार सुबह हुए इस हादसे में पांच महिलाओं सहित 13 कांवड़ियों की मौत हो गई. 11 घायल कांवड़ियों को जमशेदपुर के एमजीएम अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से तीन की हालत गंभीर है। हादसे पर सीएम रघुवर दास ने दुख जताते हुए घायलों के बेहतर ट्रीटमेंट के ऑर्डर दिए हैं.

 
जानकारी के मुताबिक, सभी कांवड़िए देवघर से पूजा कर पुरी गए थे. वहां से वे अपने घर लौट रहे थे. मारे गए सभी लोग बिहार के सीवान जिले के रहने वाले थे। 11 कांवड़ियों की तो मौके पर ही मौत हो गई. दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हुई.
 
मृतकों के नाम 
धीरज कुमार (35)
सूरजा देवी (45)
अनिल सोनी (25)
अशोक कुमार (18)
विकास कुमार (16)
प्रीति कुमारी (22)
आशा देवी (35)
अन्नू कुमारी (24)
दीपू कुमार (18)
जयशंकर राम (28)
अाशीष कुमार (22)
कुसुम देवी (38)
दुगदन देवी (45)

Tags

Advertisement