विधानसभा में बोले अरविंद केजरीवाल, ‘सीएम हूं, कोई आतंकवादी नहीं हूं’
विधानसभा में बोले अरविंद केजरीवाल, ‘सीएम हूं, कोई आतंकवादी नहीं हूं’
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को विधानसभा में लेफ्टिनेंट गवर्नर (एलजी) अनिल बैजल और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. केजरीवाल ने कहा कि गेस्ट टीचर्स की फाइल सीएम और डिप्टी सीएम को नहीं दिखाई जाती है. अरविंद केजरीवाल ने फिल्म 'माई नेम इज खान' का जिक्र करते हुए कहा, 'मैं दिल्ली का चुना हुआ मुख्यमंत्री हूं, मैं आतंकवादी नहीं हूं.'
October 4, 2017 5:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
दिल्लीः मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को विधानसभा में लेफ्टिनेंट गवर्नर (एलजी) अनिल बैजल और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. केजरीवाल ने कहा कि गेस्ट टीचर्स की फाइल सीएम और डिप्टी सीएम को नहीं दिखाई जाती है. अरविंद केजरीवाल ने फिल्म ‘माई नेम इज खान’ का जिक्र करते हुए कहा, ‘मैं दिल्ली का चुना हुआ मुख्यमंत्री हूं, मैं आतंकवादी नहीं हूं.’
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली सरकार ने बुधवार को लेफ्टिनेंट गवर्नर (एलजी) की आपत्ति के बावजूद गेस्ट टीचरों को रेग्युलर करने का बिल विधानसभा में पेश किया. करीब 4 घंटे चली चर्चा के बाद इस बिल को पास कर दिया गया. इस दौरान केजरीवाल ने एलजी अनिल बैजल और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, गेस्ट टीचर्स की फाइल इधर से उधर आती-जाती रही लेकिन एक बार भी सीएम और डिप्टी सीएम को नहीं दिखाई गई.
केजरीवाल ने कहा, ‘इसके बारे में पूछने पर बताया जाता है कि एलजी ने फाइल दिखाने से मना किया है. हमारे साथ ऐसा बर्ताव क्यों किया जा रहा है? क्या हम आतंकवादी हैं? अधिकारियों के पीछे रहकर राजनीति करना बंद करें. मर्द के बच्चे हैं तो सामने आकर राजनीति करें.’ सीएम ने विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता से कहा कि अगर आपको बिल पर कोई आपत्ति है तो उस पर चर्चा करते हैं. जरूरत पड़ी तो सारी रात सदन चलाएंगे और बिल पास करेंगे.
इस पर विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि वह भी गेस्ट टीचर्स को पक्का करने के पक्ष में हैं. सरकार ने इस बिल को लेकर नियमों का पालन नहीं किया और यह बिल इसी वजह से पास नहीं हो पाएगा. इसके बाद सीएम ने गुप्ता को जवाब देते हुए कहा कि सरकार बिल को लेकर आपत्तियों को दूर कर लेगी. अगर विपक्ष बिल के जरिए गेस्ट टीचर्स को पक्का नहीं करना चाहता तो एलजी के जरिए बिल पास करवा दीजिए. जिसके बाद विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया.