Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • ..जब बीच सड़क पर शख्स ने विधायक को पहनाई जूतों की माला

..जब बीच सड़क पर शख्स ने विधायक को पहनाई जूतों की माला

गुजरात में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. नेता-विधायक अब जनता के बीच जाने लगे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को कांग्रेस विधायक गयासुद्दीन शेख कांग्रेस की महंगाई यात्रा में शामिल थे. लोग विधायक शेख का स्वागत कर रहे थे कि तभी एक शख्स उन्हें फूलों की बजाय जूतों की माला पहनाकर चला गया.

Advertisement
  • October 4, 2017 4:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
अहमदाबादः गुजरात में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. नेता-विधायक अब जनता के बीच जाने लगे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को कांग्रेस विधायक गयासुद्दीन शेख कांग्रेस की महंगाई यात्रा में शामिल थे. लोग विधायक शेख का स्वागत कर रहे थे कि तभी एक शख्स उन्हें फूलों की बजाय जूतों की माला पहनाकर चला गया.
 
मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को अहमदाबाद में दरियापुर इलाके से विधायक गयासुद्दीन शेख शाहपुर पहुंचे थे. यहां विधायक शेख कांग्रेस द्वारा निकाली गई महंगाई यात्रा में शामिल हुए. लोग फूलों की माला पहनाकर उनका स्वागत कर रहे थे.
 
इसी दौरान अचानक एक शख्स आया और गयासुद्दीन शेख को जूतों का हार पहनाकर चला गया. विधायक शेख ने गुस्सा जाहिर करने के बजाय उस शख्स का शुक्रिया अदा किया. अचानक हुई इस घटना से लोग सकते में आ गए.
 
 
घटना के बाद खुद को सामान्य दिखाते हुए शेख पहले की ही तरह लोगों से मिलते रहे. गयासुद्दीन कांग्रेस पार्टी के विधायक हैं और माना जा रहा है कि इस बार भी वही कांग्रेस पार्टी के संभावित विधायक उम्मीदवार होंगे.
 
बता दें कि बीते महीनों गोहत्या और गोरक्षकों द्वारा हिंसा के मुद्दे पर छिड़ी बहस के बाद कांग्रेस विधायक गयासुद्दीन शेख ने केंद्र सरकार से गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग की थी. उनका कहना था कि ऐसा करने के बाद गाय पर हो रही राजनीति हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी.

Tags

Advertisement