Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • यूपी ट्रैफिक पुलिस की करवा चौथ पर महिलाओं से अपील, पति को पहनाएं हेल्मेट

यूपी ट्रैफिक पुलिस की करवा चौथ पर महिलाओं से अपील, पति को पहनाएं हेल्मेट

इस करवा चौथ आप बहुत सी तैयारियां कर रहे हैं तो अपनी लिस्ट में एक काम और शामिल कर लें. जी हां, उत्तर प्रदेश सरकार ने एक शानदार पहल करते हुए कहा है कि इस करवा चौथ सभी महिलाएं से अपील करते हुए कहा है कि अपने पति को हेलमेट पहनाएं. इस पहल का उद्देश्य होने वाली दुर्घटनाओं को रूकना है.

Advertisement
  • October 4, 2017 2:00 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
कानपुर. इस करवा चौथ आप बहुत सी तैयारियां कर रहे हैं तो अपनी लिस्ट में एक काम और शामिल कर लें. जी हां, उत्तर प्रदेश ट्रैफिक पुलिस ने एक शानदार पहल करते हुए कहा है कि इस करवा चौथ सभी महिलाएं से अपील करते हुए कहा है कि अपने पति को हेलमेट पहनाएं. इस पहल का उद्देश्य होने वाली दुर्घटनाओं को रूकना है.
 
हाल में ही उत्तर प्रदेश ट्रैफिक पुलिस ने एक स्लोगन जारी किया है. स्लोगन इस प्रकार है कि ‘इस करवा चौथ अपने पति को हेल्मेट पहनाये’. इस पोस्टर पर एक खूबसूरत तस्वीर भी लगाई गई है. इस तस्वीर में एक महिला ने एक हाथ से छलनी पकड़ी हुई है तो दूसरे हाथ में हेल्मेट. सबसे अंत में लिखा गया है कि स्लोगन पहने, सुरक्षित रहें. 
 
 
यूपी ट्रैफिक पुलिस अब महिलाओं से इस पोस्टर के जरिए अपील कर रही है कि अपने पति की लंबी आयु की कामना के लिए व्रत के साथ उन्हें उनकी सुरक्षा के लिए हेल्मेट भी पहनाएं. ये पोस्टर हरदोई में कई जगह देखा जा सकता है. 
 
बता दें ट्रैफिक पुलिस के द्वारा कई ट्रैफिक रूल्स बनाएं गए हैं लेकिन वे नियम फोलो नहीं किए जाते. जिसके कारण हर साल सैंकड़ों मौतें हो जाती है. वैसे तो सरकार समय समय पर रोड एक्सीडेंट को लेकर लोगों को जागरूक करती रहती है. लेकिन इस करवा चौथ पर महिला के जरिए उत्तर प्रदेश सरकार की ये अच्छी पहल है.
 
 

Tags

Advertisement