Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • सोनिया ने कांग्रेसी सांसदों को दिया डिनर, उग्र विरोध की तैयारी

सोनिया ने कांग्रेसी सांसदों को दिया डिनर, उग्र विरोध की तैयारी

 कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने सांसदों के लिए आज रात डिनर का आयोजन किया है. इसमें पार्टी के लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों के सांसद मौजूद होंगे. साथ ही पार्टी के कुछ पदाधिकारियों और वरिष्ठ नेता भी इसमें शामिल होंगे.

Advertisement
  • August 12, 2015 3:51 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

मुंबई. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने सांसदों के लिए आज रात डिनर का आयोजन किया है. इसमें पार्टी के लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों के सांसद मौजूद होंगे. साथ ही पार्टी के कुछ पदाधिकारियों और वरिष्ठ नेता भी इसमें शामिल होंगे.

माना जा रहा है कि हंगामे से भरे मॉनसून सत्र के बीच दिए जा रहे इस डिनर में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. सत्र के शुरू होने के साथ ही कांग्रेस की ओर से सुषमा स्वराज, वसुंधरा राजे और शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफ़े की मांग की जा रही है. अपनी इस मांग को लेकर कांग्रेस की ओर से संसद के भीतर और बाहर प्रदर्शन जारी है.

उच्च सचिवों को भी इस डिनर में शरीक़ होने का न्यौता दिया गया है. संसद में उथल-पुथल से भरे शीतकालीन सत्र की समाप्ति से पहले आयोजित इस रात्रिभोज में इससे जुड़े कई मुद्दों पर बातचीत होगी. इसमें ललित मोदी और व्यापमं का मुद्दा मुख्य होगा. साथ ही पार्टी के कुछ उच्च सचिवों को भी इस डिनर में शरीक़ होने का न्यौता दिया गया है.

एजेंसी 

Tags

Advertisement