नई दिल्ली. बेंगलूरु में कल से बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक शुरू होगी. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत कई दिग्गज होंगे शामिल. बीजेपी राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी आज शाम बेंगलूरु पहुंच जाएंगे. पीएम मोदी 4 अप्रैल तक वहीं रहेंगे, कार्यसमिति के समापन पर पीएम नरेंद्र मोदी पार्टी के लोगों को संबोधित भी करेंगे.
बीजेपी राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में जमीन बिल पास करवाने पर सहमति बनाने और राज्यों में बीजेपी की ताकत बढ़ाने की रणनीति पर चर्चा होनी तय मानी जा रही है. बेंगलूरु में आज बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सुबह 11 बजे अशोक कालिंगा होटल में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, इस बैठक में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक का एजेंडा तय किया जाएगा.
बैठक में बीजेपी जिन राज्यों में कमजोर है उन राज्यों में पार्टी का आधार मजबूत करने के लिए एक्शन प्लान बनाएगी, विशेष तौर पर असम, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तेंलगाना, तमिलमाडु, केरल के लिए पार्टी एक्शन प्लान तैयार करेगी. बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में मोदी सरकार की उपलब्धियां लोगों तक पहुंचाने के लिए भी एक्शन प्लान पर भी चर्चा होगी. बीजेपी राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के दौरान पीएम मोदी 3 अप्रैल को एक रैली को भी संबोधित करेंगे.
संभल और वाराणसी के बाद अब बुलंदशहर जिले के खुर्जा में सालों से बंद पड़ा…
यह बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, इसकी पिच को लेकर फैंस के मन में सवाल उठ…
पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में राही का किरदार निभा रहीं अलीशा परवीन को अचानक शो…
लोग आज के समय में एक्सपेरिमेंट के नाम पर कुछ भी कर रहे हैं। कुछ…
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह : फेमस' उनकी…