Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मुहर्रम जुलूस के दौरान कानपुर-बलिया में बवाल, कई लोग हिरासत में

मुहर्रम जुलूस के दौरान कानपुर-बलिया में बवाल, कई लोग हिरासत में

दोनों जगहों पर कई लोगों को हिरासत में लिया गया है. वहीं दोनों ही जगहों पर भारी पुलिस बल तैनात है, फिलहाल स्थिति काबू में है.

Advertisement
  • October 2, 2017 4:40 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कानपुर और बलिया में मुहर्रम के मौके पर ताजिया जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच बवाल हो गया. बताया जा रहा है कि कानपुर स्थित जूही थाना क्षेत्र के परमपूर्वा में रविवार शाम ताजिया जुलूस का रूट बदलने को लेकर दो पक्षों के बीच भारी बवाल हुआ. वहीं बलिया के सिकंदरपुर में विजयदशमी पर हुआ विवाद मोहर्रम में और भी गहरा गया. ताजिया जुलूस के दौरान कुछ लोगों ने पत्थरबाज़ी की और इसी के चलते दो समुदायों के बीच हिंसा भड़क उठी. दोनों जगहों पर कई लोगों को हिरासत में लिया गया है. वहीं दोनों ही जगहों पर भारी पुलिस बल तैनात है, फिलहाल स्थिति काबू में है.
 
कानपुर में मुहर्रम का जुलूस निकालने के दौरान रूट बदलने और रास्ता रोकने पर जूही का परमपुरवा इलाका जल उठा. वहीं रावतपुर गांव में जमकर लाठी डंडे और पत्थर चले. जूही में उपद्रवियों ने चौकी में जमकर तोड़फोड़ की. थाने की जीप में तोड़फोड़ की तो एक वैन में आग लगा दी. एक पुलिसकर्मी की बाइक समेत कई वाहनों को फूंक डाला तो एक टेंट दुकान को भी आग के हवाले कर दिया. कानपुर में मुहर्रम के जुलूस के दौरान 2 अलग-अलग थाना क्षेत्रों में भड़की हिंसा में कम से कम 5 लोग घायल हो गए. तनावपूर्ण स्थ‍िति को देखते हुए इलाके में भारी पुलि‍स फोर्स तैनात कर दी गई है.
 
 
बलिया के सिकन्दपुर में ताजिया के जुलूस गुजर रहा था. इस जुलूस में कुल 14 ताजिया शामिल थे, जिसमे सबसे पीछे डोमनपुरा का ताजिया गुजर ही रहा था कि किसी ने अफवाह फैलाई की भीड़ के कुछ लोगों ने महिलाओं पर छींटाकशी की है. जिसके बाद शुरू हुए विवाद ने इतना भयानक रूप ले लिया. हिंसा को देखते हुए जिले में कर्फ्यू लगाया गया. हालांकि कर्फ्यू अब हटा लिया गया हैं लेकिन जिले में धारा 144 लागू है. इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिला प्रशासन ने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की है.

Tags

Advertisement