Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • स्वच्छ भारत अभियान का असर, पूरी तरह से कचरा मुक्त है गुजरात का ये गांव

स्वच्छ भारत अभियान का असर, पूरी तरह से कचरा मुक्त है गुजरात का ये गांव

प्रधान मन्त्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाये गए स्वच्छ भारत अभियान का असर अब गांवों में भी देखने को मिलने लगा है. देश भर में कई ऐसे गांव हैं जो पूरी तरह से कचरा मुक्त हो चुके हैं.

Advertisement
  • October 2, 2017 3:29 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
अहमदाबाद : प्रधान मन्त्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाये गए स्वच्छ भारत अभियान का असर अब गांवों में भी देखने को मिलने लगा है. देश भर में कई ऐसे गांव हैं जो पूरी तरह से कचरा मुक्त हो चुके हैं. आज हम आपको गुजरात के राजकोट जिले के धोराजी तहसील के एक ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे हैं जोकि पूरी तरह से कचरा मुक्त है. जी हां ये गांव है बेगडी गांव. जो प्रधान मन्त्री मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से खासा प्रभवित हुआ और इतना प्रभावित हुआ कि पूरा गांव साफ़ सफाई के मामले में एक मिशाल बनकर उभरा है.  
 
राजकोट जिले का बेगडी गांव की आबादी 1800 है. इस गांव की कई खासियते हैं उनमें से मुख्य खासियत यह है कि आजादी के बाद से आज तक इस गांव में मात्र एक बार चुनाव हुआ है. गांवों में सभी समुदायों की बस्ती हैं.  हर मामले में बचत को प्रोत्साहन देना इस गांव की मुख्य व्यवस्था है. आज कल इस गांव ने एक कामयाबी हासिल की है और वह है कचरा मुक्त होने की. गांव में हर गली में डस्टबीन लगाए गए है. हर घर में डस्टबीन है पूरा गांव एक साल में कचरा मुक्त हो गया है.
 
 
गांव में कचरा उठाने के लिए समुचित व्यवस्था है पूरे गांव में घर घर जाकर कचरा एकत्रित किया जाता है. आप किसी भी गली में जाइए कचरे का नामोनिशान नहीं मिलेगा. चमचमाती गलियां आपको यह एहसास करा देंगी कि आप खुद कह उठेंगे कि गाँव हो तो ऐसा. साफ पीने का पानी घर घर तक पहुंचाने की व्यवस्था है और यह संभव हुआ है गाँव के सरपंच की वजह से. वो प्रधान मंत्री के स्वछता अभियान से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने इसके लिए गांव में अभियान छेड़ दिया और आज गांव कचरा मुक्त बन गया. सबसे खास बात यह है गांवों में सवर्णों की बस्ती है और सरपंच दलित है बावजूद इसके यह गाँव एक मिशाल बनकर सामने आया है.

Tags

Advertisement