मुंबई : एलफिंस्टन स्टेशन पर मची भगदड़ के दौरान 22 लोगों की मौत हो गई थी. इस दुर्घटना के दौरान एक शर्मनाक घटना का वीडियो सामने आया है. भगदड़ के शिकार एक पीड़ित से आभूषणों की कथित चोरी के वीडियो सामने आने के बाद मुंबई पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पीड़ित शेट्टी के शरीर से आभूषण चोरी करते हुए अज्ञात लोगों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है. दादर के सहायक पुलिस आयुक्त सुनील देशमुख ने कहा कि चोरी के सिलसिले में कोई शिकायत नहीं की गई है, लेकिन हमने स्वत: संज्ञान लेकर जांच शुरू की है.
वीडियो में दिख रहा है कि भगदड़ के वक्त कई लोगों ने घायलों की मदद की, जबकि कुछ लोगों ने इस त्रासदी के मौके का भी फायदा उठाने की कोशिश की. ऑफिसर ने कहा कि इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. क्योंकि भगदड़ के वक्त इस मोबाइल फुटेज को आने जाने वालों ने ही रिकॉर्ड किया था. बता दें कि मुंबई के एलफिंस्टन फुटओवर ब्रिज पर शुक्रवार (29 सिंतबर) को मची भगदड़ में 22 लोगों की मौत हो गई जबकि 27 लोग घायल हो गए.
वहीं इस घटना को लेकर केंद्र सरकार फिर से निशाने पर आ गई है. शिवसेना ने एलीफेस्टन रेलवे स्टेशन पर भगदड़ को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. शिवसेना ने अपने मुखपत्र में लिखा है कि एलीफेस्टन रेलवे दुर्घटना ने मुम्बई के दशहरा की खुशी में जहर घोलने का काम किया है. तो अब बुलेट ट्रेन मुंबई वालों के किस काम की ?
इसमें आगे लिखा है कि पहले हमारे रेलवे प्लेटफॉर्म, रेलवे पुल, रेलवे पटरियां और लोकल गाड़ियों को सुधारों जहां रोज ही मौत हो रही है, वो क्या एक बुलेट ट्रेन से खत्म होने वाली है. शिवसेना ने आगे लिखा है कि दशहरे के पूर्व संध्या पर यह सब होना दुर्भाग्यपूर्ण है. लूटें और पकवान खाएं ‘अच्छे दिन’ सत्ताधीशों के वचन की तरह कभी नहीं आए हैं, फिर भी कर्ज लेकर त्यौहार मना रहे है.