पलवलः हरियाणा के पलवल में रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक हैवान पिता ने अपनी ही नाबालिग बेटी को हवस का शिकार बना डाला. आरोपी पिछले 9 महीने से बेटी से रेप कर रहा था. इस मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया.
यह शर्मनाक वारदात पलवल के हसनपुर थाना क्षेत्र की है. मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता की उम्र 17 साल है. पिता की घिनौनी हरकत से तंग आकर उसने पुलिस में शिकायत की. पीड़िता ने 42 वर्षीय पिता की शिकायत करते हुए पुलिस को बताया कि उसके पिता नशा करते हैं.
वह पिछले 9 महीने से उसका रेप कर रहे थे. पीड़ित ने पुलिस को बताया, उसके नशेड़ी पिता ने इसी साल जनवरी में उसकी मां को बहुत बुरी तरह पीटा था और उन्हें घर से निकाल दिया. जिसके बाद से वह उसके साथ दुष्कर्म कर रहे थे. मुंह खोलने पर पिता ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी.
पिता की हैवानियत से तंग आकर उसने पुलिस में शिकायत करने का मन बनाया. महिला थाना प्रभारी कमला देवी ने बताया कि मामला दर्ज करने के बाद आरोपी को गुरुवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
बता दें कि शुक्रवार को राजस्थान के बीकानेर में भी गैंगरेप का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां दिल्ली की रहने वाली 28 वर्षीय एक महिला ने 23 लड़कों पर गैंगरेप का आरोप लगाया. पुलिस ने इस मामले में 6 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है.