Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • लुधियाना: फिर से विवादों में रेयान स्कूल, चौथी कक्षा के बच्चे को पीटने के आरोप में दो टीचर पर FIR दर्ज

लुधियाना: फिर से विवादों में रेयान स्कूल, चौथी कक्षा के बच्चे को पीटने के आरोप में दो टीचर पर FIR दर्ज

अभी गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में प्रद्युम्न मर्डर केस का मसला सुलझा भी नहीं था कि लुधियाना में जमालपुर के रेयान इंटरनेशलन स्कूल में टीचर द्वारा बच्चों का पीटने का मामला सामने आया है.

Advertisement
  • September 28, 2017 3:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
लुधियाना. अभी गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में प्रद्युम्न मर्डर केस का मसला सुलझा भी नहीं था कि लुधियाना में जमालपुर के रेयान इंटरनेशलन स्कूल में टीचर द्वारा बच्चों का पीटने का मामला सामने आया है. 
 
एएनआई के मुताबिक, जमालपुर रेयान इंटरनेशनल स्कूल के दो टीचर्स पर चौथी कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्रा को छड़ी से बुरी तरह पीटने का आरोप है. इस मामले में केस भी दर्ज कर लिया गया है. 
 
पीड़ित छात्र के अभिभावक का आरोप है कि पीटने वाले एक टीचर ने बच्चे को डराया कि अगर उसने किसी को मारने-पीटने के बारे में बताया तो दोबारा उसे पीटेगा. 
बच्चे का नामा मंसूख बताया जा रहा है, जिसकी उम्र 10 साल है. बच्चे के पिता जसविंदर सिंह का आरोप है कि दूसरे स्टूडेंट से झगड़े के बाद एक मेल और फीमेल टीचर ने मिलकर मंसूख को मारा है. 
 
 
जसविंदर का कहना है कि बुधवार को मेरे बेटे का दूसरे बच्चे से झगड़ा हुआ. टीचर ने दोनों बच्चों को मां को बुलया, जिसमें मेरी पत्नी भी स्कूल गई थीं. गुरुवार को फिर से मेरे बेटे को छड़ी से पीटा गया और चाटें रसीद किये गये. मेरा बेटा कुछ भी नहीं कह रहा था और नहीं कुछ बता रहा था, मगर जब उसने अपने कपड़े उतारे तो उसके पूरे शरीर पर लाल-लाल पिटाई के दाग दिखे. मेरे बेटे के शरीर, हाथ, पैर, गाल और पीठ पर बुरी तरह से पीटा गया, जिससे निशान बन गया है. 
 
बताया जा रहा है कि सीविल हॉस्पिटल में बच्चे का जांच कराया गया. इसके बाद मंसूख के माता-पिता जमालपुर पुलिस स्टेशन में जाकर एफआईआर दर्ज करवाया. 
 
बता दें कि इससे पहले रेयान इंटरनेशनल स्कूल 7 साल के प्रद्युम्न मर्डर को लेकर सुर्खियों में आ चुका है. प्रद्युम्न मर्डर केस की जांच सीबीआई कर रही है. साथ ही इस मामले में रेयान के मालिक पिंटो परिवार पर भी शक की सुई घूमी हुई है. हालांकि, गुरुवार को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई तक गिरफ्तारी पर रोक लगा दिया. 
 

Tags

Advertisement