Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बॉयफ्रेंड को दोस्तों की न्यूड फोटो भेजती थी गर्लफ्रेंड, पकड़े गए तो कर ली खुदकुशी

बॉयफ्रेंड को दोस्तों की न्यूड फोटो भेजती थी गर्लफ्रेंड, पकड़े गए तो कर ली खुदकुशी

मायानगरी मुंबई में बीते दिनों एक प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली थी. इस केस की जांच में अब एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. लड़की के सुसाइड नोट से पुलिस को पता चला कि उसने अपनी दो रुममेट्स की न्यूड फोटो ली थीं और उन फोटो को उसने अपने बॉयफ्रेंड को भेजा था. यह बात उसकी रूममेट्स को पता चल गई. पुलिस से बचने के लिए दोनों ने सुसाइड कर लिया.

Advertisement
  • September 28, 2017 11:23 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबईः मायानगरी मुंबई में बीते दिनों एक प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली थी. इस केस की जांच में अब एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. लड़की के सुसाइड नोट से पुलिस को पता चला कि उसने अपनी दो रुममेट्स की न्यूड फोटो ली थीं और उन फोटो को उसने अपने बॉयफ्रेंड को भेजा था. यह बात उसकी रूममेट्स को पता चल गई. पुलिस से बचने के लिए दोनों ने सुसाइड कर लिया.
 
मृतक छात्रा वरुशाली लांडे सेंट जॉर्ज हॉस्पिटल स्थित नर्सिंग कॉलेज में पढ़ रही थी. वरुशाली का बॉयफ्रेंड सुरेश एक निजी क्लिनिक में बतौर मेल नर्स काम करता था. पुलिस के मुताबिक, सुसाइड नोट में वरुशाली ने बताया कि उसने गुपचुप तरीके से अपनी दो रूममेट्स की न्यूड फोटो ली थीं और उन्हें सुरेश को भेजा था.
 
दोनों ने आपस में इस बारे में मैसेज में भी बात की थी. हॉस्टल की एक लड़की ने उनकी चैट पढ़ ली और फिर वरुशाली से पूछताछ की. वरुशाली ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने बताया कि सुरेश के कहने पर उसने ऐसा किया था. सुरेश ने उसे धमकी दी थी. रूममेट्स ने वरुशाली से कहा कि अगर वह ये बात लिखित में दे दे और सुरेश से बात करना छोड़ दे तो वह पुलिस में शिकायत नहीं करेंगीं.
 
वरुशाली मान गई लेकिन दो दिन बाद वह फिर सुरेश से बात करने लगी. इस बार लड़कियों ने मामला पुलिस के पास ले जाने की धमकी दी. उनके बीच काफी बहस हुई और फिर वरुशाली कुछ पैसे लेकर हॉस्टल से निकल गई. शाम तक जब वह नहीं लौटी तो हॉस्टल मैनेजमेंट में पुलिस को इसकी सूचना दी. तफ्तीश के दौरान पुलिस को रेलवे ट्रैक से सुरेश और वरुशाली की लाश मिली.

Tags

Advertisement