हैदराबादः तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एयर फोर्स का ट्रेनी एयरक्राफ्ट ‘किरन’ हादसे का शिकार हो गया. यह एयरक्राफ्ट तेलंगाना के कीसारा में क्रैश हुआ है. गुरुवार सुबह इसने हैदराबाद के हकीमपेट एयरफोर्स स्टेशन से उड़ान भरी थी. एयरक्राफ्ट में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं. हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को ट्रेनी पायलट अपने रूटीन ट्रेनिंग मिशन पर था. सुबह करीब 11.45 पर एयरक्राफ्ट अनियंत्रित होकर जमीन पर जा गिरा. हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
गनीमत यह रही कि जिस जगह एयरक्राफ्ट क्रैश हुआ, वह इलाका रिहायशी नहीं था. ऐसे में एक बड़ा हादसा होने से टल गया. पुलिस मौके पर पहुंच गई है. घटना के कारणों का पता ‘कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी’ के जरिए लगाया जाएगा.
गौरतलब है, इसी साल अप्रैल में महाराष्ट्र में गोंदिया के पास एक छोटे प्रशिक्षण विमान के नदी में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो लोगों की मौत हो गई थी. यह विमान गोंदिया स्थित राष्ट्रीय उड्डयन प्रशिक्षण संस्थान के लिए प्रशिक्षण उड़ान के लिए गया हुआ था.
सुबह लगभग 9 बजकर 40 मिनट पर इसका संपर्क मुंबई एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से टूट गया. विमान में वरिष्ठ प्रशिक्षक राजन गुप्ता और उनकी छात्रा शिवानी थी. इस हादसे में दोनों की ही मौत हो गई थी.