Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली मेट्रो किराए में बढ़ोतरी के फैसले को केजरीवाल ने बताया जनविरोधी, मंत्री से कहा- कुछ करो

दिल्ली मेट्रो किराए में बढ़ोतरी के फैसले को केजरीवाल ने बताया जनविरोधी, मंत्री से कहा- कुछ करो

अगर आप दिल्ली मेट्रो में सफर करते हैं तो आपको एक बार फिर झटका लगने वाला है. दिल्ली मेट्रो एक बार फिर से किराया बढ़ाने जा रही है. बढ़ा हुआ किराया 3 अक्टूबर से लागू होगा. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बढ़ते किराए को लेकर नाखुशी जताते हुए इसे जनविरोधी बताया.

Advertisement
  • September 28, 2017 9:05 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: अगर आप दिल्ली मेट्रो में सफर करते हैं तो आपको एक बार फिर झटका लगने वाला है. दिल्ली मेट्रो एक बार फिर से किराया बढ़ाने जा रही है. बढ़ा हुआ किराया 3 अक्टूबर से लागू होगा. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बढ़ते किराए को लेकर नाखुशी जताते हुए इसे जनविरोधी बताया.
 
सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार सुबह ट्वीट कर बताया कि उन्होंने दिल्ली के ट्रांसपोर्ट मंत्री कैलाश गहलोत को आदेश दिए हैं कि एक हफ्ते में किराया बढ़ोतरी को रोकने के उपाय निकालें. केजरीवाल ने इस फैसले को जनविरोधी करार दिया.
 
सीएम केजरीवाल के इस आदेश के बाद मंत्री कैलाश गहलोत ने ट्वीट कर जानकारी दी कि दिल्ली मेट्रो के प्रमुख मंगू सिंह को ढाई बजे सभी दस्तावेज के साथ मिलने के लिए बुलाया गया है.
 
 
मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ने के बाद राइडर-शिप में गिरावट दर्ज की गई है. सरकार यात्रियों की कम होती संख्या की भी समीक्षा करेगी. सूत्रों की मानें तो मेट्रो ने दिल्ली सरकार को भरोसे में लिए बिना यह किराया बढ़ाने का फैसला किया है.
 
दिल्ली मेट्रो के प्रस्ताव के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो में किराया न्यूनतम 10 रुपये से लेकर अधिकतम 60 रुपये किया जाएगा जबकि अभी ये न्यूनतम 10 रुपये से अधिकतम 50 रुपये है. इसी साल मई में भी मेट्रो का किराया बढ़ाया गया था. मई की बढ़ोतरी से पहले मेट्रो का किराया न्यूनतम 8 रुपये और अधिकतम 30 रुपये था.
 
कुल मिलाकर देखा जाए तो 3 अक्टूबर से जो नए किराए लागू होंगे, वह मई से पहले के किराए के मुकाबले दोगुने होंगे. अगर यह बढ़ोतरी होती है तो यह इस साल की यह दूसरी बढ़ोतरी होगी. बता दें कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार की 50-50 प्रतिशत की पार्टनरशिप है.

Tags

Advertisement