Categories: राज्य

अशोक चौधरी को हटाने से बिहार कांग्रेस में बगावत, कौकब कादरी की ताजपोशी में 26 MLA गायब

पटनाः बिहार कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. अशोक चौधरी को हटाकर दरअसल बिहार कांग्रेस के नए कार्यकारी अध्यक्ष बने कौकब कादरी ने बुधवार को अपना कार्यभार संभाला लेकिन इस मौके पर सूबे के 27 पार्टी विधायकों में से 26 नदारद थे.
विधायकों के कार्यक्रम में ना आने को उनकी नाराजगी से जोड़कर देखा जा रहा है. दरअसल अशोक चौधरी को हटाए जाने से पार्टी के विधायक नाराज हैं. राज्य कांग्रेस के मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस के सिर्फ एक विधायक सिद्धार्थ ने शिरकत की.
कांग्रेस पार्टी के इस फैसले के बाद माना जा रहा है कि पार्टी की राज्य इकाई में दो फाड़ हो सकते हैं, जिसमें एक धड़े की अगुवाई चौधरी कर सकते हैं. चौधरी ने हाल में आरोप लगाया था कि एक वर्ग पार्टी की बिहार इकाई में बगावत को हवा देने के लिए उनका नाम लेकर उनकी छवि खराब कर रहा है.
वहीं अध्यक्ष पद से हटाए जाने से नाराज अशोक चौधरी ने कहा, वह पार्टी के निर्णय का स्वागत करते हैं लेकिन उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उन्हें इस तरह से हटाया जाएगा. उनके परिवार की दो पीढ़ियों ने बिहार में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए काम किया. उन्हें पार्टी से बेइज्जत करके निकाला गया है, जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है.
नवनियुक्त कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष कादरी ने कहा कि बीजेपी के काले कारनामों का पर्दाफाश करने के लिए कांग्रेस पूरे बिहार में आंदोलन चलाएगी. उन्होंने कहा, करोड़ों रुपये के सृजन घोटाले और बातेश्वरस्थान गंगा पंप नहर योजना में भ्रष्टाचार के खिलाफ भी कांग्रेस जनता के बीच जाएगी.
इस दौरान कादरी ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मतभेद भुलाकर पार्टी को मजबूत करने की अपील की. आरजेडी मुखिया लालू प्रसाद यादव के साथ गठबंधन का कुछ कांग्रेसी विधायक विरोध कर रहे हैं. इस सवाल पर कादरी ने कहा कि यह नीतिगत मामला है जिस पर पार्टी हाईकमान फैसला करेगा.
बता दें कि बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 27 विधायक हैं. बिहार में जेडीयू के महागठबंधन से हटने के बाद इस बात को लेकर आशंकाएं थीं कि उसके कुछ विधायक जेडीयू में शामिल हो सकते हैं. हालांकि कांग्रेस ने दावा किया था कि उसने स्थिति पर नियंत्रण कर लिया है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इस सिलसिले में 20 से अधिक विधायकों से मुलाकात भी की थी.
admin

Recent Posts

मिल्कीपुर में साइकिल का चलना मुश्किल…., खिलेगा कमल – केशव मौर्य

मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वहां कमल खिलेगा...इस बात…

10 minutes ago

तुम्हारी चिता जलवा दूंगी! अखिलेश की मुस्लिम महिला MLA ने बीजेपी नेता को धमकाया, आग बबूला हुए योगी!

बीजेपी नेता और सपा विधायक नसीम सोलंकी के बीच का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर…

12 minutes ago

योगी ने मफिया का खोला चिट्ठा, पाकिस्तान-कश्मीर का खुला पोल, बाबरी मस्जिद का हुआ है समझौता

उत्तर प्रदेश में वक्फ बोर्ड को लेकर इन दिनों सियासत गरमाई हुई है, मुख्यमंत्री योगी…

26 minutes ago

AAP, बीजेपी या कांग्रेस… कौन जीतेगा दिल्ली? उद्धव के बेटे की बड़ी भविष्यवाणी

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे…

27 minutes ago

दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी ने केजरीवाल की खड़ी कर दी खाट, इस बार होगी कटे की टक्कर, जाने यहां पूरी बात

Delhi Election : दिल्ली विधानसभा में भाजपा दिल्ली वालों के लिए कई बड़े वादे कर…

42 minutes ago

टिकट टू फिनाले टास्क में विवियन डिसेना हुए अग्रेसिव, चुम को ज़मीन पर घसीटा, हुई घायल

बिग बॉस फिनाले का मुकाबला हर दिन और ज्यादा एक्साइटिंग होता जा रहा है। टिकट…

47 minutes ago