मुंबई: हाल ही में महाराष्ट्र नव निर्माण सेना अध्यक्ष राज ठाकरे ने एक कार्टून के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला किया था. राज ठाकरे ने एक बार फिर से पीएम मोदी पर निशाना साधा है.
दरअसल, राज ठाकरे ने एक बार फिऱ से फेसबुक के जरिये प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है. राज ठाकरे ने लिखा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने नोटबंदी करके सबसे बड़ी गलती की है. अपने पोस्ट में राज ठाकरे ने लिखा है कि महंगाई बढ़ गयी ,लोगो की नौकरिया चली गयी.
राज ठाकरे ने आगे लिखा है कि बीजेपी ने मीडिया में कम्पैन चला कर आम आदमी के साथ धोखा किया है. जो सोशल मीडिया का हथियार का उपयोग कर के बीजेपी सत्ता में आई अब वही सोशल मीडिया बीजेपी के लिए उल्टा पड़ गया है.
उन्होंने आगे लिखा है कि जैसा आप बोते है वैसे ही काटते है सरकार के खिलाफ कोई आवाज उठता तो उसका आवाज दबाया जाता है. बता दें कि इससे पहले भी राज ठाकरे ने अपने फेसबुक पर एक कार्टून शेयर किया था. इस कार्टून के जरिए उन्होंने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को लेकर पीएम मोदी पर हमला किया था. कार्टून में दाऊद इब्राहिम अपनी मर्जी से इंडिया आता हुआ दिखाई दे रहा है.
लेकिन वहीं पीएम मोदी एक हाथ में कमल का फूल लिए और दूसरे हाथ से दाऊद की रस्सी से खींचते चले आ रहे है. दाऊद रस्सी को खींचते लेकर आ रहा है. इस कार्टून में 2019 भारत भी लिखा हुआ दिख रहा है.
इसे शेयर करते हुए राज ठाकरे ने लिखा है कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्रहिम खुद भारत आना चाहता है लेकिन केंद्र सरकार इसका श्रेय लेना चाहती है.