Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली : ओला कैब में मिला ड्राइवर का शव, गला दबाकर हत्या की आशंका

दिल्ली : ओला कैब में मिला ड्राइवर का शव, गला दबाकर हत्या की आशंका

नई दिल्ली : दिल्ली के मयूर विहार फेज-3 के पास एक ओला कैब में ड्राइवर का शव मिला है. आशंका है कि ड्राइवर की गला दबाकर हत्या की गई है. ये घटना फेस 3 थाना इलाके में थाने से 500 मीटर दूर घटी है. अजय के गले पर कुछ निशान हैं और चेहरे पर खून के […]

Advertisement
  • September 27, 2017 6:18 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : दिल्ली के मयूर विहार फेज-3 के पास एक ओला कैब में ड्राइवर का शव मिला है. आशंका है कि ड्राइवर की गला दबाकर हत्या की गई है. ये घटना फेस 3 थाना इलाके में थाने से 500 मीटर दूर घटी है. अजय के गले पर कुछ निशान हैं और चेहरे पर खून के निशान हैं.
 
ओला कैब चालक का नाम अजय कुमार है. अजय गाजियाबाद के गोकुलधाम में रह रहा था. जोकि मूल रूप से बुलंदशहर का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि 27 मार्च 2017 को अजय ने एक स्थानीय लड़की से लव मैरिज की थी. इस शादी से लड़की वाले नाराज़ थे.
 
वहीं बताया जा रहा है कि मृतक को लड़की वालों की तरफ से जान से मारने के धमकी मिल रही थी. 
 
ज्यादा जानकारी का इंतजार है…
 
 
वहीं दिल्ली के गांधी नगर इलाके में मंदिर की छत पर हुई हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस के अनुसार मंदिर के पुजारी लखन दुबे और उसकी पत्नी ने मिलकर अपने गाँव मथुरा के एक शख्स चंद्रशेखर की दो दिन पहले गला घोंटकर हत्या की और फिर पहचान मिटाने के लिए उसे जला दिया. 
 
ये हत्या अवैध संबधों के चलते अंजाम दी गई है. पुजारी की पत्नी अपने गाँव मथुरा के पास रहती थी वहा उसके सम्बन्ध चंद्रशेखर से बन गए, इसके बाद दो महीने पहले पुजारी अपनी पत्नी को दिल्ली ले आया और फिर बदला लेने के लिए चंद्रशेखर को गाँव से दिल्ली बुलाया और फिर पहले दोनों ने गला घोंट कर हत्या की फिर बॉडी को जला दिया. 
फ़िलहाल दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. 
 

Tags

Advertisement