भुवनेश्वर. बुधवार सुबह उड़ीसा के नीरगुंडी रेलवे स्टेशन पर माल गाड़ी के 16 डिब्बे रेल की पटरी से उतर गए. इस हादसे से अन्य रेल सेवा बाधित हो गई. हालांकि मालगाड़ी होने की वजह से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
निरगुंडी रेलवे स्टेशन पर आज सुबह 4 बजे मालगाड़ी के 16 डिब्बे बेपटरी हो गए है. खबर लिखे जाने तक इस घटना में किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है. जबकि इस रेल हादसे से उड़ीसा जाने वाली कई रेलगाड़िया बाधित हो गई है. रेलवे अधिकारी घटना का जायजा लेने स्टेशन पर पहुंचे.
गौरतलब है कि 19 अगस्त को यूपी के मुजफ्फरनगर में उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई जिसमें 22 लोगों की मौत हुई और 126 लोग घायल हुए. इसके बाद 23 अगस्त को औरैया जिले में कैफियत एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतरी. इस हादसे में कैफियत एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतरे जिसमें 100 लोग घायल हुए.
लगातार हो रहे रेल हादसों के बाद पूर्व रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने इस्तीफे की पेशकश की थी. हालांकि पिछले दिनों हुए मोदी कैबिनेट में हुई फेरबदल के बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभु की जगह पियूष गोयल को रेल मंत्री बनाया गया था.