Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • राजस्थान के धौलपुर में सड़क हादसे में 7 की मौत, कई घायल

राजस्थान के धौलपुर में सड़क हादसे में 7 की मौत, कई घायल

जयपुर : राजस्थान के धौलपुर में आज सुबह एक तेज रफ्तार कार ने सात लोगों को कुचल डाला. इस सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ये सातों लोग श्रद्धालू थे, जोकि कैलादेवी जा रहे थे. इन श्रद्धालुओं को अनियंत्रित बोलेरो ने कुचल दिया. इस हादसे में 7 […]

Advertisement
  • September 27, 2017 2:55 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
जयपुर : राजस्थान के धौलपुर में आज सुबह एक तेज रफ्तार कार ने सात लोगों को कुचल डाला. इस सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ये सातों लोग श्रद्धालू थे, जोकि कैलादेवी जा रहे थे. इन श्रद्धालुओं को अनियंत्रित बोलेरो ने कुचल दिया. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल है.
 
हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत व बचाव का कार्य शुरु कर दिया है. ये हादसा सरमथुरा में हुआ. करौली रोड के खरेह नदी के पास हुए इस हादसे में तेज रफ्तार बोलेरो ने पैदल यात्रियों को कुचल दिया. जिसमें 4 की मौत घटनास्थल पर ही हो गई और 3 ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. इस हादसे में आधा दर्जन लोग घायल भी हो गए.
 
सभी लोग धनोरा रोड बैरा बाग बाड़ी के निवासी है. सभी बीलोनी माता मंदिर में झंडा चढ़ाने के लिए जा रहे थे. उसी वक्त अनियंत्रित बोलेरो ने सबको कुचल दिया. पुलिस ने कहा कि चार लोगों के शव सरमथुरा सीएचसी में रखे हैं. जबकि तीन की मौत करौली में उपचार के दौरान हो गया. बोलेरो चालक पर मामला दर्ज कर लिया गया और जांच जारी है. फिलहाल आरोपी बोलेरो चालक फरार है.
 
ज्यादा जानकारी का इंतजार है…

Tags

Advertisement