विशाखापत्तनमः आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में एक ऐसा सरकारी वरिष्ठ अधिकारी एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) के हत्थे चढ़ा है, जो अवैध तरीके से 500 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जुटा चुका था. हैरानी की बात ये है कि यह गिरफ्तारी अधिकारी के रिटायरमेंट से 3 दिन पहले हुई है.
यह घटना सोमवार की है. शहर के म्युनिसिपल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट में तैनात जीवी रघुरामी रेड्डी, स्टेट टाउन प्लानिंग के डायरेक्टर हैं. एसीबी के डायरेक्टर जनरल आरपी ठाकुर ने बताया, इस छापेमारी में एसीबी की 15 टीम शामिल हैं. सोमवार सुबह से चली यह रेड मंगलवार तक जारी रह सकती है.
आरपी ठाकुर ने कहा, रेड के दौरान बरामद रघुरामी की कुल संपत्ति करीब 500 करोड़ रुपये के आसपास आंकी गई है. रघुरामी ने अपने रिश्तेदारों के नाम पर भी काफी बेनामी संपत्ति खरीदी थी. एसीबी अधिकारियों ने रेड्डी के घर समेत विशाखापत्तनम, विजयवाड़ा, तिरुपति, शिरडी समेत 15 जगहों पर छापेमारी की.
जांच के दौरान टीम को यह भी पता चला कि रघुरामी रेड्डी बुधवार को रिटायर होने वाले हैं. रघुरामी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ इस मौके पर विदेश में पार्टी करने की प्लानिंग कर रहे थे. यहां तक कि उन्होंने फ्लाइट के टिकट भी बुक करा लिए थे. रघुरामी का खुद का शिरडी में साईं सूरज कुंज नाम का एक होटल है.
इसके अलावा विजयवाड़ा के नजदीक गन्नावरम में 300 एकड़ जमीन का भी पता चला है. एसीबी के अधिकारियों को रेड्डी के आवास से 50 लाख रुपये कैश और करोड़ों की कीमत के सोना-चांदी, हीरे के जेवरात भी मिले हैं. एसीबी अधिकारियों की मानें तो अभी तक रेड्डी के लॉकर नहीं खोले गए हैं. लॉकरों में रखे बेशकीमती सामान की जानकारी मिलने के बाद बरामद संपत्ति की आंकड़ा 500 करोड़ रुपये के भी पार जा सकता है.