रांचीः देश को स्वच्छ रखने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें तमाम अभियान चला रहीं हैं. स्वच्छता अभियान के तहत गांवों को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए नगर पालिकाएं और पंचायतें कई तरह के अभियान लेकर आती हैं. ऐसा ही एक अभियान इन दिनों रांची में चलाया जा रहा है. इस अभियान का नाम ‘हल्ला बोल, लुंगी खोल’ रखा गया है. इसके तहत निगम अधिकारी खुले में शौच करने वाले लोगों को पकड़कर उनकी लुंगी छीन रहे हैं.
रांची से सटे गांव के रहने वाले सोहम और उसके दोस्तों को खुले में शौच करना महंगा पड़ गया. सुबह-सुबह पहरेदारी के लिए निकली नगर निगम की एनफोर्समेंट टीम ने उन लोगों को पकड़ा और उनकी लुंगी उतरवा ली. टीम ने उनकी लुंगी को जब्त कर लिया. सभी अपनी लुंगी वापस मांगते रहे, लेकिन किसी भी अधिकारी ने उनकी एक न सुनी.
जिसके बाद सभी को अर्धनग्न हालत में अपने घर जाना पड़ा. सभी को खुले में शौच करने की सजा मिल गई. साथ ही सभी ने फिर से खुले में शौच न करने की शपथ भी ली. वहीं दूसरी ओर निगम की टीम ने कुछ लोगों को खुले में शौच करते पकड़ा और उन्हें इसके दुष्परिणाम बताते हुए उनकी जब्त लुंगी को लौटा दिया. इस दौरान कई लोग कार्रवाई के डर से खेतों से भाग निकले.
निगम की टीम ने अलग-अलग इलाकों से कुछ ग्रामीणों पर 100-100 रुपये का जुर्माना भी वसूला. टीम के इस अभियान को देखते हुए खुले में शौच करने वाले लोगों की संख्या में सोमवार और मंगलवार को काफी कमी आई है. टीम ने खुले में शौच करने वाली करीब 100 जगहों को चिन्हित किया है. निगम अधिकारियों का कहना है कि ‘हल्ला बोल, लुंगी खोल’ अभियान आगे भी जारी रहेगा. इसके साथ ही निगम अधिकारी लोगों को इस बारे में जागरूक भी करेंगे.