Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • ..जब सीता स्वयंवर के दौरान राम-सीता ने सच में कर ली शादी

..जब सीता स्वयंवर के दौरान राम-सीता ने सच में कर ली शादी

हरियाणा के सिरसा में उस समय रामलीला का मंच तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा, जब सीता स्वयंवर के दौरान राम और सीता का असली विवाह हुआ. दरअसल रामलीला के दौरान ही राम और सीता का किरदार निभाने वाले प्रेमी जोड़े ने शादी कर ली और एक-दूसरे के हमसफर बन गए.

Advertisement
  • September 26, 2017 4:10 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
हिसारः हरियाणा के सिरसा में उस समय रामलीला का मंच तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा, जब सीता स्वयंवर के दौरान राम और सीता का असली विवाह हुआ. दरअसल रामलीला के दौरान ही राम और सीता का किरदार निभाने वाले प्रेमी जोड़े ने शादी कर ली और एक-दूसरे के हमसफर बन गए.
 
श्री रामा क्लब चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित रामलीला में राम का किरदार निभाने वाले ऋषभ गाबा और सीता की भूमिका निभा रहीं सिल्की खट्टर एक दूसरे से प्यार करते थे. जिसके बाद परिवार की रजामंदी से दोनों ने रामलीला के मंच पर शादी करने का फैसला किया.
 
 
रामलीला देखने आए हजारों दर्शक इस अनूठी शादी के गवाह बने. राम और सीता के स्वयंवर मंचन के दौरान ही दोनों ने एक-दूसरे को असल में वरमाला पहनाई और शादी के बंधन में बंध गए. मंच पर ही उन्होंने सात फेरे भी लिए. श्री रामा क्लब के प्रधान अश्वनी बाठला ने लोगों को मिठाइयां बांटीं.
 
राम बने ऋषभ गाबा के पिता गुलशन गाबा खुद को खुशनसीब मानते हैं. वह कहते हैं कि वह 50 वर्षों से क्लब से जुड़े हैं. यह भगवान राम की सेवा का ही प्रताप है कि उन्हें सीता के रूप में बहू मिली है.

Tags

Advertisement