Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • CM योगी से मिलेंगे मणिपुर के मुख्यमंत्री, नोएडा पुलिस की करतूत का करेंगे पर्दाफाश

CM योगी से मिलेंगे मणिपुर के मुख्यमंत्री, नोएडा पुलिस की करतूत का करेंगे पर्दाफाश

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह सोमवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलेंगे. नोएडा में मणिपुर के एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत के मामले में वह सीएम योगी से मुलाकात करेंगे. नोएडा पुलिस ने मृतक के परिवार को बगैर किसी सूचना दिए उसका अंतिम संस्कार कर दिया था.

Advertisement
  • September 24, 2017 5:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
इंफालः मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह सोमवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलेंगे. नोएडा में मणिपुर के एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत के मामले में वह सीएम योगी से मुलाकात करेंगे. नोएडा पुलिस ने मृतक के परिवार को बगैर किसी सूचना दिए उसका अंतिम संस्कार कर दिया था.
 
मणिपुर के रहने वाले मृतक युवक का नाम प्राविश चानम था. चानम बीते 8 सितंबर को ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्स्पोजिशन मार्ट से लापता हो गया था. वह अपने तीन दोस्तों के साथ वहां आयोजित एक संगीत कार्यक्रम में भाग लेने गया था.
 
नोएडा पुलिस को लापता चानम का शव मिला और पुलिस ने परिवार को सूचित किए बिना शव का अंतिम संस्कार कर दिया. मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने कहा वह इस पूरे मामले से वाकिफ हैं.
 
 
सिंह ने युवक के परिवार और मणिपुर छात्र संघ (दिल्ली) के सदस्यों के साथ शनिवार को मुलाकात की थी. उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और कुछ सवालों का जवाब मिलना जरूरी है.
 
सिंह ने कहा, इसी संबंध में वह सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलेंगे. मृतक के परिवार के सदस्य केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरन रिजिजू से भी मिले. उन्होंने आश्वासन दिया कि वह चानम की मौत की जांच में उनकी हर संभव मदद करेंगे.

Tags

Advertisement