Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • MCG Election Results 2017: 13 सीटों पर सिमटी BJP, निर्दलीय जीत ले गये 21 सीट

MCG Election Results 2017: 13 सीटों पर सिमटी BJP, निर्दलीय जीत ले गये 21 सीट

गुरुग्राम नगर निगम चुनाव के नतीजे घोषित कर दिये गये हैं. जैसी उम्मीद जताई जा रही थी, परिणाम उसके उलट देखने को मिल रहे हैं. 35 वार्डों के चुनाव परिणामों में भाजपा केवल 13 सीटों पर ही जीत हासिल करने में कामयाब हो पाई है.

Advertisement
  • September 24, 2017 3:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
चंडीगढ़. गुरुग्राम नगर निगम चुनाव के नतीजे घोषित कर दिये गये हैं. जैसी उम्मीद जताई जा रही थी, परिणाम उसके उलट देखने को मिल रहे हैं. 35 वार्डों के चुनाव परिणामों में भाजपा केवल 13 सीटों पर ही जीत हासिल करने में कामयाब हो पाई है. 
 
बताया जा रहा है कि 35 वार्डों में हुए चुनाव में 21 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत का परचम लहराया है. इसके साथ ही इनेलो को एक सीट से संतोष करना पड़ा है. उम्मीद की जा रही थी कि बीजेपी शानदार प्रदर्शन करेगी, मगर परिणाम वैसे नहीं आए. 
 
खबरों की मानें तो इस 35 वार्डों में हुए चुनाव में कूल 202 प्रत्याशियों ने अपना भाग्य आजमाया था. चुनाव में इस बार करीब 55.68% मतदाताओं ने वोट डाले. 
बता दें कि नगर निगम चुनावों के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे. साथ ही कई जगह नाके भी लगाए गये थे. बताया जा रहा है कि इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी सिंबल के साथ नहीं लड़ी थी. 
 
बता दें कि गुरुग्राम नगर निगम चुनाव (एमसीजी) के लिए रविवार यानी कि 24 सितंबर को वोट डाले गये. वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चली. सुबह से ही बूथों पर लंबी-लंबी कतार देखी जा रही थी. गुरुग्राम नगर निगम का चुनाव लगभग एक वर्ष के विलंब से कराया गया.

Tags

Advertisement