Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • BHU में छात्राओं पर लाठीचार्ज की घटना पर CM योगी ने दिए जांच के आदेश, कमिश्नर से मांगी रिपोर्ट

BHU में छात्राओं पर लाठीचार्ज की घटना पर CM योगी ने दिए जांच के आदेश, कमिश्नर से मांगी रिपोर्ट

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में हुई कथित छेड़खानी के विरोध में आंदोलन कर रहे छात्रों पर शनिवार रात पुलिस की ओर से किए गए लाठीचार्ज के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूरे घटनाक्रम के जांच के आदेश दिए हैं

Advertisement
  • September 24, 2017 10:59 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
वाराणसी: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में हुई कथित छेड़खानी के विरोध में आंदोलन कर रहे छात्रों पर शनिवार रात पुलिस की ओर से किए गए लाठीचार्ज के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूरे घटनाक्रम के जांच के आदेश दिए हैं. सीएम योगी ने वाराणसी के कमिश्नर से बीएचयू के पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट मांगी है. 
 
बता दें कि शनिवार रात लाठीचार्ज के बाद छात्रों का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने सुरक्षाकर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया. उग्र हुए छात्रों ने परिसर में कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. परिसर में हिंसा को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई. हालात पर काबू पाने के लिए 25 थानों की पुलिस बुलानी पड़ी. पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े, हवाई फायरिंग भी की. 
 
 
छात्रावास को खाली कराने के निर्देश
विश्वविद्यालय परिसर के छात्राओं के उग्र प्रदर्शन और तोड़फोड़ को देखते हुए बीएचयू प्रशासन ने महिला महाविद्यालय छात्रावास, बिड़ला छात्रावास, मोनादेवी, राजाराम, लालबहादुर शास्त्री, नरेंद्र देव सहित कई छात्रावासों को खाली कराने के निर्देश दिए हैं. 
 
2 अक्टूबर तक बंद करने का ऐलान
विश्वविद्यालय की हालात को देखते हुए कुलपति ने तत्काल प्रभाव से विश्वविद्यालय को दो अक्टूबर तक बंद रखने का ऐलान किया है. घटना की जांच के लिए समिति का गठन भी किया गया है. फिलहाल हालात पर नियंत्रण है.

 

Tags

Advertisement