गाजियाबाद: खोड़ा थाना क्षेत्र की इंदिरा कॉलोनी में बीजेपी नेता गजेंद्र भाटी की हत्या मामले में पूर्व विधायक अमरपाल के खिलाफ कुर्की के आदेश जारी कर दिए गए हैं. दोपहर 2 बजे गाजियाबाद पुलिस खोड़ा में मुनादी करेगी. बता दें कि गाजियाबाद के खोड़ा इलाके में बीजेपी के नेता गजेंद्र भाटी और प्रदीप चौहान पर 2 सितंबर को जानलेवा हमला किया गया था.
जिसमें गजेंद्र भाटी की मौत हो गई थी. इसम मामले में पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा के खिलाफ साजिश रचने, हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था. दरअसल हत्या का खुलासा उस समय हुआ जब खोड़ा इलाके में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में बीजेपी नेता गजेंद्र भाटी की हत्या करने आए शूटर उस समय कैद हो गए जब वे कत्ल के लिए जा रहे थे. उसी में अरपाल शर्मा के पीएसओ की पहचान हुई. जो कि कुछ समय पहले ही फौज से रिटायर होकर अमरपाल शर्मा का सुरक्षा गार्ड बना था.
पुलिस जांच में पता चला है कि नरेंद्र फौजी ने इस हत्या के लिए 10 लाख रुपए की सुपारी ली थी. नरेंद्र ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया कि गजेंद्र और अमरपाल शर्मा दोनों ही खोड़ा नगर पालिका से चुनाव लड़ना चाहते थे. नरेंद्र ने पुलिस के सामने ये कबूल किया कि उसने दिसंबर 2014 में समाजवादी पार्टी के पूर्व पार्षद प्रदीप चौधरी उर्फ टीटी की भी हत्या कर दी थी.
अमरपाल हत्याकांड का मास्टर माइंड
हत्याकांड में जब पुलिस ने नरेंद्र फौजी से पूछताछ की तो उसने पुलिस के सामने पूरा चिट्ठा ही खोल दिया. इस हत्या में नरेंद्र फौजी के साथ राजू पहलवान भी शामिल था. जबकि हत्याकांड का मास्टर माइंड अमरपाल शर्मा है. हालांकि अमरपाल अभी तक फरारा है.