नई दिल्ली. अगर आप सेना में जाना चाहते हैं तो ‘टैटू प्रेम’ को लेकर सावधान हो जाएं क्योंकि सेना ने जवानों के बाद अब कमीशन स्तर के अधिकारियों के चयन में टैटू पर आंखें टेढ़ी कर ली है.
सेना ने जून से नए नियम को लागू किया है जिसके मुताबिक कमीशन अधिकारियों की नियुक्ति में आवेदक के शरीर पर ‘भड़काऊ’ टैटू मिलते हैं तो सेना उनकी भर्ती रद्द कर सकती है. सेना ने 2012 में जवानों की भर्ती को लेकर टैटू वाले नियम बनाए थे. अब अधिकारियों के लिए भई नियम तय कर दिए गए हैं.
नियम में क्या है?
नए नियम के अनुसार अब कमीशन्ड ऑफिसर के इंटरव्यू के लिए आने वाले उम्मीदवारों को अलग से एक फॉर्म भरना होगा जिसमें उन्हें अपने शरीर पर मौजूद हर टैटू का ब्योरा देना होगा. अगर किसी उम्मीदवार के शरीर पर तय मानकों के अनुरूप टैटू हुए तो बाद में उस उम्मीदवार को यह हलफनामा देना होगा कि वह और टैटू नहीं बनवाएंगे. सिर्फ आदिवासी समुदाय के लोगों को टैटू को लेकर छूट होगी बशर्ते वो टैटू उनके समुदाय की परंपरा के मुताबिक हों.
सऊदी में होने वाली मेगा नीलामी भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगी. नीलामी दो…
सर्वदलीय बैठक का आयोजन संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने…
नई दिल्ली: भारत के युवा ओपनर यशस्वी जयसवाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 161 रन की…
कलौंजी एक आयुर्वेदिक औषधि है जो कई स्वास्थ्य लाभ प्रदान करती है। इसे अगर शहद…
पदी के जन्म की एक कथा है। जिसके अनुसार, राजा द्रुपद ने द्रोणाचार्य का अपमान…
यह MMS सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद डिजिटल प्राइवेसी और ऑनलाइन…