Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मोहालीः वरिष्ठ पत्रकार और उनकी मां की संदिग्ध हालात में मौत, हत्या का शक

मोहालीः वरिष्ठ पत्रकार और उनकी मां की संदिग्ध हालात में मौत, हत्या का शक

पंजाब के मोहाली में वरिष्ठ पत्रकार के.जे. सिंह और उनकी मां की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है. उनके शव घर में पड़े मिले. पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने मामले की जांच के लिए SIT गठित करने के निर्देश दिए हैं.

Advertisement
  • September 23, 2017 12:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मोहालीः पंजाब के मोहाली में वरिष्ठ पत्रकार के.जे. सिंह और उनकी मां की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है. उनके शव घर में पड़े मिले. पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने मामले की जांच के लिए SIT गठित करने के निर्देश दिए हैं.
 
वरिष्ठ पत्रकार के.जे. सिंह की उम्र 60 साल से ज्यादा, जबकि उनकी मां गुरचरन कौर की उम्र 92 साल थी. मोहाली के डीएसपी आलम विजय सिंह ने बताया कि सिंह की गर्दन पर चोट के निशान मिले हैं. सिंह द ट्रिब्यून के अलावा कई बड़े संस्थानों में काम कर चुके थे.
 
पुलिस ने इस केस की जांच के लिए SIT का गठन कर दिया है. फोरेंसिक टीम भी केस की जांच में जुटी है. शिरोमणि अकाली दल के नेता और पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल ने भी ट्वीट कर इस घटना की निंदा की.
 
गौरतलब है कि हाल ही पत्रकारों की हत्या से जुड़े दो मामले सामने आए हैं. पहला मामला बेंगलुरु का है, जहां वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. लंकेश को उनके घर के गेट पर उस वक्त गोली मारी गई, जब वह अपने दफ्तर से लौट रही थीं.
 
वहीं दूसरा मामला त्रिपुरा का है, जहां एक स्थानीय टीवी न्यूज चैनल के पत्रकार शांतनु भौमिक की बीते गुरुवार को उस समय अपहरण के बाद हत्या कर दी गई, जब वह पश्चिमी त्रिपुरा जिले में इंडिजीनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) के आंदोलन को कवर कर रहे थे. इन दोनों ही मामलों के बाद दिल्ली के प्रेस क्लब में वरिष्ठ पत्रकारों ने शोक सभाएं आयोजित की थीं.

Tags

Advertisement