Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • चनिया-चोली पहनकर गुजरात पुलिसकर्मियों ने 14 मनचलों को दबोचा

चनिया-चोली पहनकर गुजरात पुलिसकर्मियों ने 14 मनचलों को दबोचा

नवरात्रि में मां दुर्गा पूजा की धूम देशभर में रहती है. नवरात्रि के पहले दिन से ही गरबा और डांडिया का खूब लुत्फ उठाया जाता है. लेकिन इस दौरान कई महिलाओं के साथ छेड़कानी के मामले भी सामने आते हैं. गुजरात पुलिस ने ऐसे मनचलों को पकड़ने का नायाब तरीका निकाला है.

Advertisement
  • September 23, 2017 5:55 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
अहमदाबाद. नवरात्रि में मां दुर्गा पूजा की धूम देशभर में रहती है. नवरात्रि के पहले दिन से ही गरबा और डांडिया का खूब लुत्फ उठाया जाता है. लेकिन इस दौरान कई महिलाओं के साथ छेड़कानी के मामले भी सामने आते हैं. गुजरात पुलिस ने ऐसे मनचलों को पकड़ने का नायाब तरीका निकाला है. 
 
गुजरात पुलिस ने महिलाओं के गरबा की प्रमुख ड्रेस चनिया-चोली पहन कर 14 मनचलों को पकड़ा है. जी हां, गुजरात की लेडिस पुलिस ने गरबा के दौरान चनिया चौली पहन कर ऐसे मनचलों को हिरासत में लिया. जो भीड़ का फायदा उठाकर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करते हैं. 
 
 
मीडिया के अनुसार सीजी रोड पर स्थित एक पंडाल में नवरात्रि पर गरबा कार्यक्रम चल रहा था, इसी दौरान एक मनचलें ने एक युवती को देखकर सीटी मारी. जिसके बाद चनिया चौली पहने लेडी पुलिस ने पीछे मुड़कर उस लड़के का कॉलर पकड़ उसे सबक सिखाया. लड़के होश तब उड़ गए जब उसने लेडी पुलिस का उसने आई कार्ड देखा. 
 
पुलिस ने इसी तरह अलग-अलग जगह से पुलिस ने कुल 14 मनचलों की धर पकड़ा. मीडिया के अनुसार मनचलों की गिरफ्तारी सीजी रोड, एसजी रोड और रिवरप्रंट से एंटी रोमियो डिकॉय स्क्वॉड ने की.
 
 

Tags

Advertisement