Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Delhi Metro: पिंक लाइन पर बिना ड्राइवर दौड़ेगी मेट्रो, ट्रायल शुरू

Delhi Metro: पिंक लाइन पर बिना ड्राइवर दौड़ेगी मेट्रो, ट्रायल शुरू

नई दिल्ली : दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोर्शन (DMRC) ने मजलिस पार्क से शिव विहार के बीच 59 किलोमीटर लंबी पिंक मेट्रो लाइन पर सिग्नल सिस्टम का ट्रायल शुरू कर दिया है. इस रुट पर पहली बार मेट्रो बिना ड्राइवर के चलेगी, इसलिए रुट पर नया सिग्नल सिस्टम लगाया गया है. इसकी खास बात यह है […]

Advertisement
  • September 23, 2017 5:31 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोर्शन (DMRC) ने मजलिस पार्क से शिव विहार के बीच 59 किलोमीटर लंबी पिंक मेट्रो लाइन पर सिग्नल सिस्टम का ट्रायल शुरू कर दिया है. इस रुट पर पहली बार मेट्रो बिना ड्राइवर के चलेगी, इसलिए रुट पर नया सिग्नल सिस्टम लगाया गया है. इसकी खास बात यह है कि 90 से 100 सेकंड के बीच ट्रेन की फ्रिक्वेंसी मैनेज होगी. 
 
फिलहाल इस रुट पर दुर्गाबाई देशमुख साउथ कैंपस और मजलिस पार्क के बीच 20 किमी़ के हिस्से में ट्रायल शुरू हो गया है. मेट्रो अधिकारियों के मुताबिक ऐसा पहली बार हो रहा है कि इतने लंबे सेक्शन में ट्रायल शुरू किया गया है. इस लाइन पर जून माह में मायापुरी से शकूरपुर के बीच ट्रायल शुरू किया गया था और अब पिछले माह धौलाकुंआ से ट्रेन निकली थी.
 
करीब 59 किलोमीटर लंबी पिंक लाइन का निर्माण पूरा होने पर यह दिल्ली मेट्रो की सबसे बड़ी लाइन होगी. इस मेट्रो लाइन का ज्यादातर हिस्सा रिंग रोड पर बनाया जा रहा है. इसलिए पिंक लाइन के बनकर तैयार होने के बाद परिचालन शुरू होने पर रिंग रोड पर वाहनों का दबाव कम हो सकता है. 
 
पिंक लाइन मेट्रो नेताजी सुभाष प्लेस में रेड लाइन (रिठाला-दिलशाद गार्डेन), राजौरी गार्डेन में ब्ल्यू लाइन (द्वारका सेक्टर 21-नोएडा/वैशाली) व आजादपुर में पीली लाइन (समयपुर बादली-हुडा सिटी सेंटर) से जुड़ेगी. इसके साथ ही मायापुरी, राजौरी गार्डन, शकूरपुर और पंजाबी बाग में स्टील ब्रिज और मायापुरी ईएसआई अस्पताल के पास कांटिलीवर तकनीक से बने ब्रिज के ऊपर से मेट्रोरेल गुजरेगी. इस हिस्से पर दिसंबर, 2017 तक जनता के लिए मेट्रो परिचालन शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है.

Tags

Advertisement