Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मुंबई के स्कूल में 6 साल के बच्चे की छत से गिरने से मौत

मुंबई के स्कूल में 6 साल के बच्चे की छत से गिरने से मौत

गुरुवार को मुंबई के एक स्कूल में 6 साल के बच्चे की स्कूल की बिल्डिंग से गिरकर मौत हो गयी. ये हादसा तब हुआ जब छात्र अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था. पुलिस का कहना है कि अभी तक हादसे की वजह साफ नहीं हो पाई है.

Advertisement
  • September 22, 2017 7:28 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई. गुरुवार को मुंबई के एक स्कूल में 6 साल के बच्चे की स्कूल की बिल्डिंग से गिरकर मौत हो गयी. ये हादसा तब हुआ जब छात्र अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था. पुलिस का कहना है कि अभी तक हादसे की वजह साफ नहीं हो पाई है.
 
ये घटना मुंबई के पब्लिक पवार स्कूल की है. करीब सुबह के 10 बजे छात्र अपने स्कूल के दोस्तों के साथ दूसरी मंजिल पर खेल रहा था. खेलते खेलते छात्र दूसरी मंजिल से नीचे गिर गया. जिसके बाद बच्चे को अस्पताल लेकर गए तो डॉक्टर्स ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.
 
 
खैर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बता दें स्कूल के द्वारा दिखाए गई सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि बच्चा खेलते खेलते जमीन पर गिर गया है. फिलहाल बच्चे की बॉडी पोस्टमार्टम के लिए गई है. रिपोर्ट्स आने के बाद ही पुलिस कोई जानकारी दे पाएगी.
 

Tags

Advertisement