Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • विधानसभा में रमन सरकार आज पेश करेगी किसानों के लिए 2100 करोड़ का धान अनुपूरक बजट

विधानसभा में रमन सरकार आज पेश करेगी किसानों के लिए 2100 करोड़ का धान अनुपूरक बजट

शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में किसानों के बोनस को लेकर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है. सरकार ने किसानों को धान का बोनस देने का फैसला किया है. आज विधानसभा में सरकार 2100 करोड़ का धान अनुपूरक बजट पेश करेगी.

Advertisement
  • September 22, 2017 2:51 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
रायपुर. शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में किसानों के बोनस को लेकर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है. सरकार ने किसानों को धान का बोनस देने का फैसला किया है. आज विधानसभा में सरकार 2100 करोड़ का धान अनुपूरक बजट पेश करेगी. 
 
छत्तीसगढ़ में रमन सिंह सरकार का आज विपक्ष विरोध करेगी. कांग्रेस ने सरकार को घेरने की पूरी रणनीति बना ली है. सरकार का विरोध कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष पीएल पुनिया कांग्रेस का हौसला बढ़ाने रायपुर आएंगे. प्रदेश अध्यक्ष भूपेश ने कहा कि सरकार का विरोध करने के लिए करीब 10 हजार कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे.
 
 
छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने इंडिया न्यूज से बातचीत में बताया कि आज प्रदेश में रोड पर विधानसभा में विरोध होगा. उन्होंने कहा कि किसानों को 300 रुपए समर्थन मूल्य 4 साल के लिए होना चाहिए. मुंख्यमंत्री की घोषणा के बाद दो गांव में किसान ने आत्महत्या की. इससे पता चलता है रमन सरकार ने किसानों को कितना परेशान किया है.
 
बता दें अभी हाल में ही मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा था कि उनकी सरकार इस दिवाली से पहले 13 लाख किसानों को 2100 करोड़ का बोनस देगी.
 

Tags

Advertisement