सीवर सफाई के दौरान 3 कर्मचारियों की मौत, 10 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान

यूपी के नोएडा में सीवर सफाई के दौरान एक बार फिर तीन सफाई कर्मचारियों की मौत से हड़कंप मच गया. मजदूर सफाई के लिए सीवर में उतरे थे लेकिन उसी में फंसे रह गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
सीवर सफाई के दौरान 3 कर्मचारियों की मौत, 10 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान

Admin

  • September 21, 2017 3:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नोएडाः यूपी के नोएडा में सीवर सफाई के दौरान एक बार फिर तीन सफाई कर्मचारियों की मौत से हड़कंप मच गया. मजदूर सफाई के लिए सीवर में उतरे थे लेकिन उसी में फंसे रह गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
 
दिल्ली-एनसीआर में कई मौतों के बावजूद सीवर साफ करने वाले कर्मचारियों की स्थिति में जरा भी सुधार नहीं हुआ है. गुरुवार को एक बार फिर सीवर साफ करने के दौरान तीन सफाई कर्मचारियों की मौत हो गई. घटना नोएडा के सेक्टर 110 स्थित बीडीएस मार्केट के पास की है.
 
 
गुरुवार को कर्मचारी मार्केट के पास स्थित सीवर की सफाई करने उतरे थे. अचानक जहरीली गैस की चपेट में आने से एक के बाद एक कर तीनों मौत के मुंह में समा गए. नोएडा अथॉरिटी के चेयरमैन आलोक टंडन ने सफाई कर्मियों की मौत की जांच के आदेश दिए हैं.
 
टंडन ने कहा कि एक हफ्ते में जांच पूरी कर ली जाएगी. मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया गया है. गौरतलब है कि देश में हाथ से मैला सफाई के खिलाफ कानून है, इसके बाद भी तमाम शहरों में मजदूरों से सीवर की सफाई कराई जाती है. इस दौरान सुरक्षा के जरूरी इंतजाम भी नहीं किए जाते हैं.

Tags

Advertisement