25 हज़ार किसानों ने प्रणब से मांगी आत्महत्या की इजाज़त

व्यापम घोटाले से जुड़े 70 आरोपियों के बाद अब मथुरा के 25 हजार किसानों ने भी राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से 15 अगस्त के दिन सामूहिक खुदकुशी करने के लिए अनुमति मांगी है. किसानों की शिकायत है कि 17 साल के लंबे संघर्ष के बावजूद सरकार ने इन्हें सरकार से किसी भी तरह की मदद या मुआवजा नहीं मिला है.

Advertisement
25 हज़ार किसानों ने प्रणब से मांगी आत्महत्या की इजाज़त

Admin

  • August 10, 2015 4:22 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

मथुरा. व्यापम घोटाले से जुड़े 70 आरोपियों के बाद अब मथुरा के 25 हजार किसानों ने भी राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से 15 अगस्त के दिन सामूहिक खुदकुशी करने के लिए अनुमति मांगी है. किसानों की शिकायत है कि 17 साल के लंबे संघर्ष के बावजूद सरकार ने इन्हें सरकार से किसी भी तरह की मदद या मुआवजा नहीं मिला है.

क्या है मामला
किसानों की शिकायत है कि 700 एकड़ जमीन पर बने गोकुल बैराज के निर्माण से पहले उनकी अनुमति नहीं ली गई थी. इसके लिए किसान मुआवजे की मांग कर रहे हैं.1998 में गोकुल बैराज के दरवाजे एक टेस्ट के लिए बंद कर दिए गए और जमीन डूब गई थी. तब से अब तक 11 गांवों के ये किसान अपनी मांगों को लेकर लड़ रहे हैं. आरएसएस से जुड़े भारतीय किसान संघ ने इन किसानों की समस्याएं उठाई थीं, लेकिन नवंबर, 2014 में उन्हें इसके लिए गोलियां खानी पड़ी थीं. 

कोई भी उम्मीद न देखकर गांववालों ने भारतीय किसान संघ के बैनर तले शनिवार को राष्ट्रपति को एक पत्र भेजा, जिसमें उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की अनुमति की मांग की. एक आधिकारिक बयान के मुताबिक 25 हजार किसानों को लगभग 800 करोड़ का मुआवजा दिया जाना है. मुद्दे को संसद में भी उठाया जा चुका है, लेकिन कोई हल नहीं निकला.

एजेंसी 

Tags

Advertisement