Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • NSUI अध्यक्ष के चयन पर उठे सवाल, ABVP ने कहा- हत्या की कोशिश का आरोपी है

NSUI अध्यक्ष के चयन पर उठे सवाल, ABVP ने कहा- हत्या की कोशिश का आरोपी है

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव 2017 में अध्यक्ष पद पर जीतने वाले एनएसयूआई कैंडिडेट रॉकी तुसीद की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. एबीवीपी ने बुधवार को रॉकी तुसीद की उम्मीदवारी को चुनौती देते हुए कोर्ट में एक और याचिका दायर की है. इस याचिका में कहा गया है कि रॉकी तुसीद के खिलाफ हत्या की […]

Advertisement
  • September 20, 2017 1:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव 2017 में अध्यक्ष पद पर जीतने वाले एनएसयूआई कैंडिडेट रॉकी तुसीद की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. एबीवीपी ने बुधवार को रॉकी तुसीद की उम्मीदवारी को चुनौती देते हुए कोर्ट में एक और याचिका दायर की है. इस याचिका में कहा गया है कि रॉकी तुसीद के खिलाफ हत्या की कोशिश जैसे गंभीर मामलों में केस दर्ज है जिसे उन्होंने छुपाया. एनएसयूआई ने चार्जशीट की कॉपी भी हाई कोर्ट में पेश की है. 
 
 
इस मामले को देखते हुए रॉकी तुसीद के अध्यक्ष पद पर फिलहाल को फैसला ना करते हुए सुनवाई के लिए अगली तारीख दे दी है. एबीवीके के राष्ट्रीय मीडिया संयोजक साकेत बहुगुणा के मुताबिक  लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के मुताबिक कोई भी छात्र जिसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है या फिर वो किसी आपराधिक मामले में आरोपी है, वो चुनाव नहीं लड़ सकता है. 
 
इसके अलावा एक और दूसरे केस में हाई कोर्ट ने बुधवार सुबह दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ के अधिकारियों को आदेश दिया कि वो डीयू परिसर में सफाई अभियान चलाएं और उन सभी पोस्टरों को वहां से हटाएं जिन्हें चुनाव के दौरान लगाया गया था. 
 

Tags

Advertisement