DUSU अध्यक्ष की बढ़ी मुश्किलें, ABVP की याचिका पर HC ने भेजा नोटिस

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के अध्यक्ष रॉकी तुसीद की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं. इस बार दिल्ली हाई कोर्ट ने तुसीद को उनके नामांकन के संबंध में एक नोटिस जारी किया है. यह नोटिस छात्र संगठन एबीवीपी की याचिका पर जारी किया गया है.

Advertisement
DUSU अध्यक्ष की बढ़ी मुश्किलें, ABVP की याचिका पर HC ने भेजा नोटिस

Admin

  • September 20, 2017 11:42 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के अध्यक्ष रॉकी तुसीद की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं. इस बार दिल्ली हाई कोर्ट ने तुसीद को उनके नामांकन के संबंध में एक नोटिस जारी किया है. यह नोटिस छात्र संगठन एबीवीपी की याचिका पर जारी किया गया है.
 
रॉकी तुसीद दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के अध्यक्ष पद की शपथ लेने के बाद से ही एबीवीपी के निशाने पर हैं. एबीवीपी नेता रजत चौधरी ने दिल्ली हाई कोर्ट में तुसीद का नामांकन रद्द करने को लेकर एक याचिका दाखिल की थी. चौधरी के मुताबिक, रॉकी के खिलाफ साल 2014 में एक एफआईआर दर्ज कराई गई थी.
 
यह एफआईआर हत्या की कोशिश और आपराधिक अतिक्रमण की धाराओं के तहत दर्ज की गई थी. रजत चौधरी की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने रॉकी तुसीद को नोटिस जारी किया है. चौधरी की मानें तो रॉकी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज होने की वजह से वह चुनाव नहीं लड़ सकता था. लिहाजा चौधरी को तुरंत पद से बर्खास्त किया जाना चाहिए.
 
गौरतलब है कि हाल ही में हुए दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ चुनाव में रॉकी तुसीद ने अध्यक्ष पद के लिए जीत का परचम लहरा कर चार साल बाद कांग्रेस पार्टी की स्टूडेंट विंग एनएसयूआई की वापसी करवाई थी. शुरुआत में छात्रसंघ प्रशासन ने रॉकी का नामांकन रद्द कर दिया था. जिसके बाद उन्होंने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.
 
हाई कोर्ट ने ही रॉकी को चुनाव लड़ने की अनुमति दी थी. रॉकी तुसीद शिवाजी कॉलेज से आते हैं. वह बौद्ध अध्ययन में एम.ए. के छात्र हैं. इसके साथ ही वह आर्ट्स फैकल्टी के भी अध्यक्ष हैं. दिल्ली हाई कोर्ट की ओर से रॉकी तुसीद को जारी किए गए नोटिस को कहीं ना कहीं एबीवीपी अपनी बड़ी जीत मान रहा है.
 
 

Tags

Advertisement