अरुणाचल में मिला लापता पवन हंस का मलबा: रिजिजू

चार अगस्त को उड़ान भरने के बाद लापता हुए एक पवन हंस हेलीकॉप्टर का मलबा अरुणाचल प्रदेश के तिरप जिले में मिला है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजीजू ने कहा, 'वायु सेना ने इस बात की पुष्टि की है कि लापता हेलीकॉप्टर का मलबा तिरप जिले के मुख्यालय खोंसा के 12 किलोमीटर दक्षिण में मिला है.' केंद्रीय मंत्री ने बताया कि जहां यह मलबा मिला है, उसके ऊपर वायुसेना का हेलीकॉप्टर मंडरा रहा है.

Advertisement
अरुणाचल में मिला लापता पवन हंस का मलबा: रिजिजू

Admin

  • August 10, 2015 4:07 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्‍ली. चार अगस्त को उड़ान भरने के बाद लापता हुए एक पवन हंस हेलीकॉप्टर का मलबा अरुणाचल प्रदेश के तिरप जिले में मिला है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजीजू ने कहा, ‘वायु सेना ने इस बात की पुष्टि की है कि लापता हेलीकॉप्टर का मलबा तिरप जिले के मुख्यालय खोंसा के 12 किलोमीटर दक्षिण में मिला है.’ केंद्रीय मंत्री ने बताया कि जहां यह मलबा मिला है, उसके ऊपर वायुसेना का हेलीकॉप्टर मंडरा रहा है.

हालांकि हेलीकॉप्टर में सवार युवा आईएएस अधिकारी कमलेश जोशी समेत तीन लोगों की स्थिति के बारे में अभी कुछ भी पता नहीं चला है. अरुणाचल प्रदेश में तिरप जिले के खोंसा से चार अगस्त को उड़ान भरने के बाद लापता हुए हेलीकॉप्टर का पता लगाने के लिए बड़े स्तर पर तलाश अभियान शुरू किया गया था.

Tags

Advertisement