सीहोर. मध्य प्रदेश की सरकार वैसे तो खुद को किसानों का मसीहा बताती है. लेकिन सरकार ने किसानों को मुआवजा देने के नाम पर अन्न दाताओं के साथ मजाक किया है. प्रदेश सरकार ने फसल बीमा के मुआवजे में किसानों को 4.70 पैसे और 17 रुपये दिए हैं.
सरकार द्वारा दिए गए इस मुआवजे को लेकर किसानों के बीच कड़ी नराजगी है. और नराजगी हो भी क्यों न. तिलाड़ियां गांव के उत्तम सिंह के पास 1 हेक्टर से भी कम जमीन हैं. उत्तम सिंह को फसल बीमा योजना के नाम पर सरकार के द्वारा 17 रुपये का मुआवजा मिला है.
ये केवल एक उदाहरण नहीं हैं जिनके साथ ऐसा मजाक किया गया हो. गांव की लाला बाई को फसल बीमा राशि में 194 रुपये मिले हैं. पूरे गांव में लाला बाई को सबसे ज्यादा मुआवजा मिला है.
बता दें 2015 में खरीफ सीजन की फसल नुकसान के चलते किसानों को 442.83 करोड़ बीमा क्लेम दिया गया था. इस विषय पर किसानों और गांव के लोगों में आक्रोश है.