Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • इलाहाबाद हाईकोर्ट में 19 नये जजों की नियुक्ति, शुक्रवार को लेंगे शपथ

इलाहाबाद हाईकोर्ट में 19 नये जजों की नियुक्ति, शुक्रवार को लेंगे शपथ

इलाहाबाद हाईकोर्ट में 19 नए जजों की नियुक्ति हुई है. इन 19 जजों की नियुक्ति को केंद्रीय विधि मंत्रालय से हरी झंडी मिल चुकी है. अब जजों की कार्यकारी संख्या 109 हो जाएगी.

Advertisement
  • September 20, 2017 5:30 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
इलाहाबाद. इलाहाबाद हाईकोर्ट में 19 नए जजों की नियुक्ति हुई है. इन 19 जजों की नियुक्ति को केंद्रीय विधि मंत्रालय से हरी झंडी मिल चुकी है. अब जजों की कार्यकारी संख्या 109 हो जाएगी.
 
इलाहाबाद हाईकोर्ट में सभी जजों को 2 सालों के लिए एडिशनल जज के रूप में नियुक्त किया गया है. नियुक्त हुए सभी जज शुक्रवार को शपथ लेंगे. राष्ट्रपति ने संविधान के अनुच्छेद 224 (1) की शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए 19 वकीलों की इलाहाबाद हाईकोर्ट में एडीशनल जज के पद पर नियुक्ति की है.
 
 
इन जजों की हुई है नियुक्तियां
देश के सबसे बड़े इलाहाबाद हाईकोर्ट को 19 नए जज और मिल गए हैं. इन नियुक्तियों में राजीव जोशी, सरल श्रीवास्तव, जयंत बनर्जी, जहांगीर मुनीर, सलिल कुमार राय, चंद्रधारी सिंह, राजेश सिंह चौहान, राजीव गुप्ता, के अजीत, सिद्धार्थ, रजनीश कुमार, दिनेश कुमार सिंह, अब्दुल मोइन, राजीव मिश्रा,अजय भनोट,  इरशाद अली, विवेक कुमार सिंह, राहुल चतुर्वेदी और नीरज तिवारी शमिल हैं.
 
हाल में ही इलाहाबाद हाईकोर्ट  ने 150 जयंती समारोह का समापन हुआ था. इस प्रोग्राम में तत्काल राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, प्रधानमंत्री मोदी, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद और उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे थे. 
 

Tags

Advertisement